Uttarakhand Glacier burst News: उत्तराखंड के बद्रीनाथ में ग्लेशियर फटने से 57 लोग फंसे, 10 को बचाया गया
वहीं यह घटना राज्य में माणा को घसतोली से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटी।
Uttarakhand Glacier Burst News In Hindi: उत्तराखंड में राष्ट्रीय राज मार्ग हिमस्खलन के बादबद्रीनाथ धाम में शुक्रवार को भारी बर्फबारी के बाद यह हादसा हुआ है। अब तक दस श्रमिकों को बचा लिया गया है, जबकि बर्फ के नीचे फंसे अन्य लोगों को बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है। बता दें कि उत्तराखंड के बद्रीनाथ में ग्लेशियर फटने से ये हादसा पेश आया है।
वहीं यह घटना राज्य में माणा को घसतोली से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटी। जहां 57 से अधिक मजदूर बर्फ में फंस गए। फिलहाल मामले में बचाव कार्य जारी है। ऐसे में प्रशासन लगातार लोगों के बचाने का प्रयास कर रहा है।
( For More News Apart From Uttarakhand Glacier burst in Badrinath latest today news In Hindi , Stay Tuned To Spokesman Hindi)