मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भयानक हादसा: सात गाड़ियां आपस में टकराई, चार लोग घायल, देखें वीडियो..
हादसे का वीडियो भी सामने आया है, ..
मुंबई: महाराष्ट्र के खोपोली में मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बड़ा हदसा हो गया है, यहां एक साथ 7 गाड़ियों की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई है.हादसे में 4 लोग घायल हो गए है. बता दें कि हादसे की वजह से एक्सप्रेसवे पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही. बताया जा रहा हैं कि ट्रक के ब्रेक फेल होने की वजह से ये हादसा हुआ. हादसे के तुरंत बाद ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घीलो को अस्पताल पहुंचाया।
बता दें कि हादसे का वीडियो भी सामने आया है, वीडियो देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयानक होगा। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक एसयूवी एक सेडान कार के ऊपर चढ़ गई, जिसे फिर से एक ट्रक ने टक्कर मारी. हालांकि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. किसी भी घायल को कोई बड़ी चोट नहीं आई है
बता दें कि पिछले साल इसी क्षेत्र में ऐसा ही एक बड़ा हादसा हुआ था जिसमें 4 लोगों की जान चली गई थी.