Rajasthan News: अलवर में 100 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 5 साल का बच्चा, रेस्क्यू टीम ने तीन घंटे बाद सुरक्षित बाहर निकाला

राज्य

बताया जा रहा है कि बच्चा खुले बोरवेल के पास खेल रहा था. अचानक वह बोरवेल के पास आया और गिर गया.

Rajasthan News 5 year old child fell into 100 feet deep borewell in Alwar Rescue team saved

Rajasthan News: राजस्थान के अलवर में एक पांच साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया. बच्चा करीब 20 फीट नीचे जाकर फंस गया, जिसके बाद बड़ी मुश्किल से उसे बचाया गया. मामला लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के कनवाडा गांव में हुआ। 

बताया जा रहा है कि बच्चा खुले बोरवेल के पास खेल रहा था. अचानक वह बोरवेल के पास आया और गिर गया. सूचना मिलने पर एसडीएम मोहकम सिंह सिंहवार और डीएसपी कैलाश जिंदल पहुंचे। जेसीबी की मदद से खुदाई कर बच्चे को बचाया गया. इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे.

Police With Buffalo Video: यहां गाड़ी पर नहीं भैंस पर गश्त करती है पुलिस, वीडियो देख लोग हो रहे हैरान

सबसे पहले प्रशासन ने गर्मी को देखते हुए बच्चे को खाना-पीना दिया. बच्चे को पानी और अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के बाद बचाव अभियान शुरू किया गया. जेसीबी की मदद से बोरवेल की खुदाई शुरू की गई. काफी मशक्कत के बाद बच्चे को बाहर निकाला गया. इसके बाद उन्हें सीधे अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि जिस बोरवेल में बच्चा गिरा वह करीब 100 फीट गहरा है.

बच्चे को सफलतापूर्वक बचाने के बाद राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने बचाव कार्य में लगे लोगों को बधाई दी. मुख्यमंत्री ने लिखा है, विश्वास, संघर्ष और अटल इच्छाशक्ति को नमन.... अलवर स्थित लक्ष्मणगढ़ में बोरिंग की झिरी में गिरे बच्चे को रेस्क्यू टीम द्वारा सफ़लतापूर्वक सुरक्षित बाहर निकाला जाना अत्यंत सुखद समाचार है। चिकित्सकों को बच्चे के उत्तम स्वास्थ्य को लेकर दिशा निर्देश दिए गए है। इस रेस्क्यू अभियान में सतत योगदान देकर इसे सफल बनाने हेतु बचाव दल के सभी कर्मठ सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन। सीएम ने डॉक्टरों को बच्चे की देखभाल के निर्देश जारी किए हैं.

(For more news apart from Rajasthan News 5 year old child fell into 100 feet deep borewell in Alwar Rescue team saved, stay tuned to Rozana Spokesman)