आकाशीय बिजली गिरने से तीन महिलाओं की मौत

Rozanaspokesman

राज्य

पुलिस को जानकारी मिली है कि किसना गांव में बुधवार को महिलाएं खेत में काम करने गई थीं।

सांकेतिक फोटो

बालोद :  छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बिजली गिरने से तीन महिलाओं की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के देवरी बंगला थाना क्षेत्र के अंतर्गत किसना गांव में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से तीन महिलाओं चमेली निषाद, चमेली की बहू कामीन निषाद और बसंती साहू की मौत हो गई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि किसना गांव में बुधवार को महिलाएं खेत में काम करने गई थीं। जब महिलाएं खेत में थीं तब तेज बारिश होने लगी, बारिश से बचने के लिए तीनों महिलाएं एक पेड़ के नीचे खड़ी हो गईं। कुछ देर बाद पेड़ में बिजली गिरी और तीनों महिलाएं वहीं गिर गईं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद ग्रामीणों ने तीनों महिलाओं को देवरी गांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।