पंजाब सरकार बीज फार्म स्थापित करने के लिए जमीन खरीद में अनियमितताओं की जांच करेगी : कृषि मंत्री

Rozanaspokesman

राज्य

कृषि मंत्री ने कहा, ‘‘इस बात की जांच की जाएगी कि उस समय यह जमीन किस योजना के तहत खरीदी गई थी।’

Punjab govt to probe irregularities in purchase of land for setting up seed farms: Agriculture Minister

चंडीगढ़ : पंजाब के कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा है कि राज्य सरकार 2008 में अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक बीज फार्म स्थापित करने के लिए 32 करोड़ रुपये की जमीन खरीद में कथित अनियमितताओं की जांच करेगी।

मंत्री ने कहा कि रानिया गांव में सीमा के पास 700 एकड़ जमीन कृषि विभाग द्वारा ‘‘अत्यधिक दर’’ पर खरीदी गई थी।

यहां एक बयान में मंत्री ने कहा, ‘‘तत्कालीन प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान जब सुच्चा सिंह लंगाह कृषि मंत्री थे और कहन सिंह पन्नू जिला अमृतसर के उपायुक्त थे, तब यह जमीन बहुत अधिक कीमत पर खरीदी गई थी।’’

उन्होंने कहा कि तत्कालीन सरकार ने 4.5 लाख रुपये प्रति एकड़ की दर से यह जमीन खरीदी थी, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट रावी नदी के पास है, सीमा सुरक्षा बल की पूर्व अनुमति के बिना कोई भी इस जमीन पर नहीं जा सकता है।

कृषि मंत्री ने कहा, ‘‘इस बात की जांच की जाएगी कि उस समय यह जमीन किस योजना के तहत खरीदी गई थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सच जानने के लिए इस जमीन को बेचने वाले किसानों का पता लगाएंगे।’’

धालीवाल ने कहा, ‘‘इसमें कुछ गड़बड़ है कि एक मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री और उपायुक्त, जो किसान परिवारों से हैं, इस जमीन को इतनी अधिक दरों पर कैसे खरीद सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह देखकर दुखी हूं कि इस जमीन के लिए किस तरह जनता के पैसों का दुरुपयोग किया गया है।’’