उप्र : हरदोई फंदे से लटका मिला युवक-युवती का शव, जांच शुरू

Rozanaspokesman

राज्य

पुलिस के अनुसार बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के चंदूपुर खैराई गांव निवासी एक युवती और युवक का शव युवती के चाचा के घर में एक ही रस्सी के फंदे से लटका मिला।

UP: Dead body of a young man and woman found hanging from the noose in Hardoi, investigation begins

हरदोई (उप्र) :  हरदोई जिले के बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को युवक-युवती का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।  पुलिस के अनुसार बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के चंदूपुर खैराई गांव निवासी एक युवती और युवक का शव युवती के चाचा के घर में एक ही रस्सी के फंदे से लटका मिला।

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक और युवती दोनों अलग-अलग जाति के थे और एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे। पुलिस ने कहा कि मामले में हर पहलू से जांच की जा रही है।