प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को कोलकाता मेट्रो के जोका-तारातला गलियारे का करेंगे उद्घाटन
मेट्रो अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री ऑनलाइन माध्यम से बहुप्रतिक्षित जोका-तारातला मेट्रो गलियारे का उद्घाटन करेंगे।
कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दक्षिण पश्चिम कोलकाता में बने जोका-तारातला मेट्रो गलियारे का उद्घाटन करेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी इसी के साथ पश्चिम बंगाल की पहली वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जो हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी तक चलेगी। यह ट्रेन पश्चिम बंगाल के दक्षिण में कोलकाता को उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी से जोड़ेगी।
मेट्रो अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री ऑनलाइन माध्यम से बहुप्रतिक्षित जोका-तारातला मेट्रो गलियारे का उद्घाटन करेंगे। यह गलियारा हावड़ा स्टेशन से जोका- एसप्लेनेड मेट्रो परियोजना (पर्पल लाइन) का विस्तार है। करीब 6.5 किलोमीटर लंबा यह गलियारा सितंबर के मध्य में ही बनकर तैयार हो गया था और रेलवे सुरक्षा आयुक्त की अनिवार्य मंजूरी नवंबर में मिली।
मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक अरुण अरोड़ा ने 24 दिसंबर को इस गलियारे के विभिन्न स्टेशनों का दौरा कर वहां की यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया।
इस खंड पर छह स्टेशन - जोका, ठाकुरपुकुर, शेखरबाजार, बेहाला चौरस्ता, बेहाला बाजार और तारातला- बनाए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि भारतीय रेलवे ने इस 6.5 किमी लंबे मार्ग के निर्माण पर 2,477.25 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।