Jammu and Kashmir Snowfall News: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के साथ कुपवाड़ा में ताजा बर्फबारी

राज्य

सड़कें बर्फ से ढक गई है वहीं ताजा बर्फबारी देखने को मिल रही है।

Fresh snowfall in Kupwara, Bandipora district of J&K News in hindi

Jammu and Kashmir Snowfall News: देशभर में जहां ज्यादातर इलाकों में सूरज चमक रहा है। वहीं इस दौरान दक्षिणी राज्यों में सूरज की चमक से लोगों की गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं कई जगहों पर बढ़े हुए तापमान और ओलावृष्टि से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन ऐसे में जम्मू-कश्मीर में हालात अलग हैं। बांदीपोरा जिले के साथ कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में आज सुबह से ही बर्फबारी हो रही है। वहीं इस दौरान सड़कें बर्फ से ढक गई है वहीं आज ताजा बर्फबारी देखने को मिल रही है।

भारी बर्फबारी के कारण सड़कों पर वाहन नहीं चल पा रहे हैं। इसके साथ ही अधिकारियों ने सड़कों से बर्फ हटाने और उन्हें यातायात के लिए तैयार करने के तैयारियां तेज कर दी है। ताकि सड़कों पर जमा बर्फ को मशीनों की मदद से हटाया जा रहा है। वहीं कहीं पर भी लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

गौर हो कि बीते दिनों मौसम विभाग ने इसको लेकर पूर्वानुमान जारी किया था। जिसमें मौसम विभाग ने ऊपरी इलाकों में बर्फबारी को लेकर संभावना जाहिर की थी। ऐसे में जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर बर्फबारी देखने को मिल रही है।

(For more news apart from Fresh snowfall in Kupwara News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)