अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास घुस रहा था पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने मार गिराया

Rozanaspokesman

राज्य

जवानों ने सोमवार रात को अमृतसर शहर से करीब 40 किलोमीटर उत्तर में चाहरपुर गांव के पास ड्रोन को घुसते देखा, जिसके बाद उन्होंने उस पर गोलियां चलाईं।

Pakistani drone was entering near India-Pakistan border in Amritsar, BSF shot it down

अमृतसर :  सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान से पंजाब के अमृतसर जिले में आए एक ड्रोन को मार गिराया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने सोमवार रात को अमृतसर शहर से करीब 40 किलोमीटर उत्तर में चाहरपुर गांव के पास भारतीय क्षेत्र में ड्रोन को घुसते देखा, जिसके बाद उन्होंने उस पर गोलियां चलाईं।

उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान बीएसएफ को छह रोटार वाला मानवरहित हवाई वाहन ‘हेक्साकॉप्टर’ आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त स्थिति में मिला। उन्होंने बताया कि उसके नीचे सफेद रंग की एक पॉलिथीन में संदिग्ध सामग्री भी मिली है।

अधिकारी ने कहा कि ड्रोन में नशीले पदार्थ रखे होने का संदेह है और उसमें मिले सामान की जांच की जा रही है।

बल के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बीएसएफ के सतर्क बल एक ड्रोन को पकड़ने और तस्करी की कोशिश को नाकाम करने में एक बार फिर सफल रहे।’’

इससे पहले बीएसएफ के बलों ने अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था।