गोवा में कसीनो संचालन पर जल्द आएंगे नए नियम : बजट भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने किया एलान
गोवा में छह तटीय कसीनो हैं जबकि कई पांच सितारा होटलों में भी कसीनो संचालित होते हैं।
New rules will come soon on casino operations in Goa: Chief Minister announced during the budget speech
पणजी : ‘गोवा, दमन एवं दीव सार्वजनिक जुआ अधिनियम’ के तहत राज्य में कसीनो के संचालन को लेकर जल्द नए नियम आएंगे। पणजी में बृहस्पतिवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को विधानसभा में अपने बजट भाषण के दौरान यह घोषणा की।
उन्होंने कहा कि नए नियमों के आने से क्षेत्र सुव्यवस्थित होगा और इसमें ‘गेमिंग कमिश्नर’ को टिकट जारी करने का अधिकार देने का भी प्रावधान होगा। गोवा में छह तटीय कसीनो हैं जबकि कई पांच सितारा होटलों में भी कसीनो संचालित होते हैं।