जम्मू-कश्मीर में भीषण सड़क हादसा: वैष्णो देवी जा रही बस खाई में गिरी, 10 लोगों की मौत

Rozanaspokesman

राज्य

 बस अमृतसर से कटरा जा रही थी,तभी झज्जर कोटली इलाके में यह दुर्घटना हुई।

Horrific road accident in Jammu and Kashmir: Bus going to Vaishno Devi fell into the ditch, 10 people died

जम्मू: जम्मू और कश्मीर से बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां जम्मू जिले में एक बस पुल से फिसल कर खाई में गिर गई है जिससे 10 लोगों की मौत हो गई और 55 अन्य लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते ही मौके पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया.

बता दें कि बस अमृतसर से कटरा जा रही थी,तभी झज्जर कोटली इलाके में यह दुर्घटना हुई। बस में सवार तीर्थयात्री माता वैष्णो देवी मंदिर जा रहे थे।  हादसे के समय बस में 75 लोग सवार थे. घायलों का जम्मू स्थित एक अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बस में बिहार के लोग थे जो माता वैष्णो देवी मंदिर जा रहे थे. 

जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कोहली ने बताया कि , ‘‘ 10 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हुए हैं। बचाव अभियान जारी है।’’ स्थानीय निवासी बचाव अभियान में पुलिस की मदद कर रहे हैं।  सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा हो चुका है। SDRF की टीम भी मौके पर मौजूद है।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में 21 मई को माता वैष्णो देवी के लिए तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस के पलट जाने से 27 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी और 24 लोग घायल हुए थे।