बांग्लादेश ने अभ्यास मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हराया

Rozanaspokesman

खेल

श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 263 रन बनाकर आउट हो गई थी।

Bangladesh defeated Sri Lanka by seven wickets in the practice match

गुवाहाटी : बांग्लादेश ने शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों की मदद से शुक्रवार को यहां अभ्यास क्रिकेट मैच में श्रीलंका को सात विकेट से पराजित करके विश्व कप से पहले मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज की। बांग्लादेश के सामने 264 रन का लक्ष्य था। सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन (84) और लिटन दास (61) ने पहले विकेट के लिए 131 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इस मैच में कप्तानी कर रहे मेहदी हसन मिराज ने (नाबाद 67) और मुशफिकुर रहीम (नाबाद 35) ने उपयोगी पारियां खेल कर बांग्लादेश को 42 ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 263 रन बनाकर आउट हो गई थी। उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका (68) और धनंजय डी सिल्वा (55) ने अर्धशतक जमाए। इन मैच को आधिकारिक दर्जा हासिल नहीं है तथा कोई भी टीम अधिक से अधिक खिलाड़ियों के साथ खेल सकती है, लेकिन 11 खिलाड़ी ही बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकते हैं। उधर तिरुवनंतपुरम में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मैच बारिश के कारण नहीं खेला जा सका।