Telangana Election : तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान BRS सांसद पर चाकू से हमला

Rozanaspokesman

राज्य

पार्टी ने उन्हें राज्य में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में डुबक सीट से मैदान में उतारा है.

BRS MP K Prabhakar Reddy

BRS Candidate Kotha Prabhakar Reddy Attacked News In Hindi: तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सांसद और दुब्बाक विधानसभा (Dubbak Assembly) से पार्टी उम्मीदवार कोथा प्रभाकर रेड्डी (Kotha Prabhakar Reddy) रेड्डी पर एक अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर चाकू से हमला कर दिया। बता दें कि हमले के वक्त वह चुनाव प्रचार कर रहे थे. वो आज सिद्दीपेट के सुरामपल्ली गांव में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे हुए थे।

मिली जानकारी के अनुसार मेडक लोकसभा क्षेत्र से सांसद रेड्डी के पेट में चाकू से घाव हो गया.  उन्हें तुरंत ही नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस ने उसकी हालत स्थिर बताई है. बता दें कि पार्टी ने उन्हें राज्य में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में डुबक सीट से मैदान में उतारा है.

मिली जानकारी के अनुसार उन्हें हैदराबाद शिफ्ट किया जा सकता है. समाचार चैनलों पर प्रसारित फुटेज में प्रभाकर रेड्डी को एक वाहन में बैठकर अपने पेट पर लगे चाकू के घाव को दबाते (रक्तस्राव को रोकने के लिए) देखा गया। खबर है कि सांसद पर चाकू से हमला करने वाले शख्स को स्थानीय लोगों ने पकड़कर बुरी तरह पीटा है।  मिली जानकारी के अनुसार हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

बता दें कि कोथा प्रभाकर रेड्डी ने 2014 में मेडक उप चुनाव में तेलंगाना राष्ट्र समिति के उम्मीदवार के रूप में 3.61 लाख वोटों से जीत हासिल की थी।