जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा सुरक्षित : बीएसएफ महानिरीक्षक
बूरा ने कहा, “सुरक्षा बलों पर जबरदस्त दबाव और सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशों के बावजूद अंतरराष्ट्रीय सीमा वारदात मुक्त है। सीमा सुरक्षित है।
जम्मू : सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशों के बावजूद जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा सुरक्षित और वारदात मुक्त है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह बात कही।
बीएसएफ महानिरीक्षक (जम्मू फ्रंटियर) डी के बूरा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जम्मू में ड्रोन गतिविधियां घटी हैं और मानवरहति विमानों के जरिये गिराए जाने वाले ज्यादातर हथियारों व अन्य सामग्री को जब्त कर लिया गया है।
बूरा ने कहा, “सुरक्षा बलों पर जबरदस्त दबाव और सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशों के बावजूद अंतरराष्ट्रीय सीमा वारदात मुक्त है। सीमा सुरक्षित है। हम उसे सुरक्षित बनाए रखने में सफल रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “घुसपैठ की सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया गया है। घुसपैठ की सात कोशिशें नाकाम की गईं और सभी घुसपैठियों और उनके निर्देशकों को मार गिराया गया।” बूरा ने बताया कि चार एके राइफल और सात पिस्तौल बरामद की गई हैं।