राजस्थान में ड्यूटी से लौट रही एक महिला कांस्टेबल की सड़क हादसे में मौत

Rozanaspokesman

राज्य

दोनों घायलों को 108 की मदद से अस्पताल भेजा गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने बबीता को मृत घोषित कर दिया।

photo

जयपुर: जयपुर में देर रात ट्रक की चपेट में आने से महिला कांस्टेबल बबीता (30) की मौत हो गई. साथ ही एसआई सज्जन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसआई सज्जन सिंह को गंभीर हालत के चलते विद्याधर नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं.

जानकारी के मुताबिक थाना पश्चिम में तैनात 2006 बैच की सिपाही बबीता अपनी ड्यूटी खत्म कर घर लौट रही थी। थाना दक्षिण में तैनात एसआई सज्जन सिंह भी उनके साथ ही थे। निवारू पुलिया एक्सप्रेसवे पर उनकी कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इसके बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद दोनों घायलों को 108 की मदद से अस्पताल भेजा गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने बबीता को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद थाना पश्चिम पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।