उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘जब तक उन्हें (ट्रंप) दोषी करार नहीं दिया जाता तब तक वह बेगुनाह हैं।
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार और भारतीय अमेरिकी निक्की हेली ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के लिए पार्टी के उम्मीदवार नहीं होंगे। ‘द वॉल स्ट्रीट’ जर्नल द्वारा जारी हालिया सर्वे में यह खुलासा हुआ कि हेली (51) ट्रंप और रॉन डेसैंटिस के बाद प्रसिद्धी के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। वहीं उनके सहयोगी भारतीय अमेरिकी उम्मीदवार विवेक रामास्वामी चौथे स्थान पर हैं।
हेली ने रविवार को ‘सीबीएस न्यूज’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप उम्मीदवार बनने जा रहे हैं। मुझे लगता है कि इस बार मैं हूं। लेकिन मैं आपको बता दूं कि जो बाइडन और कमला हैरिस जो भी कर रहे हैं उससे कहीं बेहतर कोई भी रिपब्लिकन नेता कर सकता है।’’
सभी बड़े राष्ट्रीय चुनावों पर निगरानी रखने वाली संस्था ‘रियल क्लीयर पॉलिटिक्स’ के मुताबिक, सभी चुनावों की सूची में ट्रंप 53.6 फीसदी के साथ शीर्ष पर कायम हैं, जिनके बाद डेसैंटिस (13 फीसदी), रामास्वामी (7.1 फीसदी) और हेली (छह फीसदी) का नंबर आता है। संयुक्त राष्ट्र की पूर्व अमेरिकी राजदूत हेली ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन को दिया गया वोट उपराष्ट्रपति हैरिस के लिए वोट है।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘जब तक उन्हें (ट्रंप) दोषी करार नहीं दिया जाता तब तक वह बेगुनाह हैं। लेकिन आप यह कह रहे हैं कि अमेरिकी लोग समझदार नहीं हैं। अमेरिकी लोग एक दोषी अपराधी के लिए वोट नहीं करेंगे। अमेरिकी लोग उस व्यक्ति को वोट करेंगे, जो आम चुनाव जीत सकता हो। मुझे अमेरिकी लोगों पर विश्वास है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वे (अमेरिकी लोग) जानते हैं कि उन्हें क्या करना है। इसलिए मुझे यह लगता है कि हां, मैं हमेशा रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन करूंगी। मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि हम किसी ऐसे व्यक्ति को चुनें, जो राष्ट्रपति कमला हैरिस को हरा सके क्योंकि हमें कमला हैरिस जैसे राष्ट्रपति नहीं चाहिए, नहीं तो हम अपने देश को कभी वापस नहीं पा सकेंगे।’’