नतीजे बताएंगे कि मोदी सरकार हैट्रिक बनाती है या इंडिया अलायंस बाजी मार ले जाती है.
Chandigarh Lok Sabha Election 2024 Results LIVE Update: चंडीगढ़ संसदीय क्षेत्र में लोकतंत्र का उत्सव मनाया गया, जब 1 जून को आखिरी चरण में यहां कुल 67.90% योग्य मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया। वहीं आज इसके परिणाम घोषित होने हैं. इस सीट पर कुल 19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें से मुख्य मुकाबला भाजपा के संजय टंडन और I.N.D.I.A के मनीष तिवारी के बीच में बताया जा रहा है.
3:15 PM | चंडीगढ़ से मनीष तिवारी विजेता घोषित
चंडीगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी को विजेता घोषित कर दिया गया है. मनीष तिवारी ने बीजेपी के संजय टंडन को हराया है.
2.55 PM: 14वें राउंड में कांग्रेस-बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर
14वें राउंड के बाद कांग्रेस के मनीष तिवारी को 206522 और बीजेपी के संजय टंडन को 202833 वोट मिले. मनीष तिवारी 3689 वोटों से आगे चल रहे हैं.
1:13 PM| चंडीगढ़ में 9वें राउंड के बाद कांग्रेस के मनीष तिवारी ने 130784 वोटों से बढ़त बना ली है.
बीजेपी के संजय टंडन 122334 वोटों से पीछे
12:58 PM | काग्रेस प्रत्याशी मनीष तिवारी लगातार आगे
मनीष तिवारी - 118607 (+ 10194)
संजय टंडन -108413 ( -10194)
11:24 AM | काग्रेस प्रत्याशी मनीष तिवारी लगातार आगे
मनीष तिवारी - 62183 (+ 5027)
संजय टंडन -57156 ( -5027)
11:12 AM | चंडीगढ़ कांग्रेस के मनीष तिवारी 5 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं
10 :50 AM| मनीष तिवारी 5300 वोट से आगे
10 44 AM | मनीष तिवारी 4569 वोटो से आगे
10:28 AM | चंडीगढ़ में कांग्रेस के मनीष तिवारी 4559 वोटो से आगे चल रहे हैं. बीजेपी के संजय टंडन लागातार पीछे
8:25 AM| चंडीगढ़ से मनीष तिवारी आगे चल रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी संजय टंडन पीछे है. बता दे कि चंडीगढ़ बीजेपी का गढ़ है.
8: 00 AM | वोटों की गिनती शुरू हुई थोड़ी देर में आएंगे रुझान
7: 45 AM | Chandigarh Lok Sabha Elections 2024 Results LIVE: वोटों की गिनती के लिए पूरी तैयारी
कुछ ही देर में शुरू होगी वोटो की गिनती आने लगेंगे पहले रुझान
7: 10 AM |आज हनुमान का दिन- मनीष तिवारी
मतगणना पर चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी ने कहा, "आज मंगलवार है, हनुमान जी का दिन है। लोगों ने अपनी राय व्यक्त कर दी है। राय ईवीएम में बंद हो गई है। ईवीएम खुल जाएगी और राय सामने आ जायेगी। जनता का जो भी निर्णय होगा, उसे सभी को सम्मानपूर्वक स्वीकार करना चाहिए। ये भारतीय लोकतंत्र की क्षमता है..."
7: 05 AM | चंडीगढ़ लोकसभा सीट के बारे में जानें
चंडीगढ़ का लोकसभा क्षेत्र, जिसे सिटी ब्यूटीफुल के नाम से भी जाना जाता है, एक नियोजित शहर है जो दो राज्यों, पंजाब और हरियाणा की राजधानी के रूप में कार्य करता है। यह एक केंद्र शासित प्रदेश है जो इतिहास और विरासत से भरपूर है.
चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर 1967 में पहले चुनाव के बाद से कांग्रेस और बीजेपी के बीच बारी-बारी से जीत होती रही है, जिसे बीजेपी के चंद गोयल ने जीता था। कांग्रेस के पूर्व सांसद पवन कुमार बंसल इस सीट से लगातार तीन बार चार बार जीत चुके हैं. बंसल से पहले बीजेपी के सतपाल जैन ने लगातार दो बार जीत हासिल की थी. 2019 के चुनाव में बीजेपी की किरण खेर ने पवन बंसल को 46,970 वोटों से हराकर लगातार दूसरी बार जीत हासिल की. इस सीट पर 70.62% मतदान हुआ। 2014 में, खेर कुल वोटों का 31% हासिल करके पहली बार सांसद बनी।
गौर हो कि आज दोपहर तक सभी 543 लोकसभा सीटों के विजयी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी. ये नतीजे बताएंगे कि मोदी सरकार हैट्रिक बनाती है या इंडिया अलायंस बाजी मार ले जाती है.
गौरतलब है कि एक तरफ बीजेपी जीत की हैट्रिक का दावा कर रही है तो दूसरी तरफ इंडिया अलायंस भी केंद्र की सत्ता में आने का दावा कर रही है.
(For more news apart from Chandigarh Lok Sabha Election 2024 Results LIVE Update News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)