मुइज्जू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी की जा रही है.
India-Maldives row: भारत के साथ तनाव के बाद मालदीव में राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग उठने लगी है. मालदीव की विपक्षी पार्टी (मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी) के नेता अली अजीम ने कहा है कि हमें देश की विदेश नीति को मजबूत बनाए रखना होगा। भारत के साथ जो भी खटास पैदा हुई है उसका कारण वहां की मुइज्जू सरकार है. वहीं मुइज्जू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी की जा रही है.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि हमें पड़ोसी देशों के साथ रिश्ते बचाने होंगे. इसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी के शीर्ष नेताओं से पूछा है कि मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी मुइज़्जू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मालदीव के एक सांसद की टिप्पणी से उपजे विवाद पर मालदीव की पूर्व रक्षा मंत्री मारिया अहमद दीदी का कहना है कि यह राष्ट्रपति मुइज्जू प्रशासन की विफलता है। उन्होंने कहा कि हम एक छोटा देश हैं. हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि हमारी सीमाएं भारत से लगती हैं.
मारिया अहमद ने कहा- हमारी सुरक्षा चिंताएं एक जैसी हैं। भारत ने हमेशा हमारी मदद की है. चाहे रक्षा क्षेत्र हो या हमें उपकरण उपलब्ध कराना, भारत ने हमें और अधिक सक्षम बनाने की कोशिश में मदद की है। मारिया ने एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि यह भारत में 911 कॉल की तरह है। जब भी हम पर कोई मुसीबत आई तो वह हमारी मदद के लिए आगे आए हैं।'
बता दें कि मालदीप हर क्षेत्र में भारत पर आश्रित है. वहीं अगर पर्यटन की बात करें तो इस क्षेत्र में भी मालदीप भारत पर ही आश्रित है. हर साल भारत से न जाने कितने लोग मालदीप जाता है. वहीं भारत से पंगा लेना मालदीप के पर्यटन को भी नुकसान पहुंचा सकता है. मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय पर्यटक बड़ी संख्या में मालदीप के लिए अपनी बुकिंग कैंसिल करवा रहे हैं.
वहीं भारत और मालदीव के बिगड़ते रिश्तों के बीच इजरायल ने एक अहम ऐलान किया है. इज़राइल सरकार मंगलवार, 9 जनवरी, 2024 से लक्षद्वीप में समुद्री जल अलवणीकरण संयंत्र पर काम शुरू कर रही है। भारत में इजराइल के दूतावास ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी.
इजराइल की यह घोषणा इस लिहाज से महत्वपूर्ण है क्योंकि मालदीव की पूर्व मंत्री मरियम शियोना ने भी भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इजराइल के साथ संबंधों को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी. सोमवार, 7 जनवरी को भारत-मालदीव विवाद दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रहा था और आखिरकार भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करने पर तीन मंत्रियों को निलंबित कर दिया गया।
(For more news apart from Maldives leader calls for steps to remove President Muizzu amid row with India, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)