नेपाल : लापता हेलीकॉप्टर हुआ दर्दनाक हादसे का शिकार, पांच विदेशी यात्रियों और नेपाली पायलट की मौत

खबरे |

खबरे |

नेपाल : लापता हेलीकॉप्टर हुआ दर्दनाक हादसे का शिकार, पांच विदेशी यात्रियों और नेपाली पायलट की मौत
Published : Jul 11, 2023, 5:27 pm IST
Updated : Jul 11, 2023, 5:27 pm IST
SHARE ARTICLE
photo
photo

हेलीकॉप्टर दूरवर्ती पर्वतीय सोलुखुंबु जिले में लिखेपिके ग्रामीण नगरपालिका के लामजुरा इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

काठमांडू:  पूर्वी नेपाल में माउंट एवरेस्ट के समीप मंगलवार की सुबह लापता हुआ हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है और उसमें सवार छह लोगों की मौत हो गई।  दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में मेक्सिको के एक परिवार के पांच सदस्य सवार थे.

त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (टीआईए) के प्रबंधक ज्ञानेंद्र भुल ने बताया कि हेलीकॉप्टर 9एन-एएमवी ने सुबह 10 बजकर चार मिनट पर सोलुखुंबु में सुरकी हवाई अड्डे से काठमांडू के लिए उड़ान भरी थी। उससे सुबह 10 बजकर 13 मिनट पर 12,000 फुट की ऊंचाई पर अचानक संपर्क टूट गया।

हेलीकॉप्टर दूरवर्ती पर्वतीय सोलुखुंबु जिले में लिखेपिके ग्रामीण नगरपालिका के लामजुरा इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

टीआईए के प्रवक्ता टेकनाथ सितौला ने बताया कि तलाश अभियान के दौरान दुर्घटनास्थल पर सभी छह लोगों के शव बरामद किए गए। ये लोग पर्वतीय क्षेत्र की हवाई यात्रा करने के बाद सुरकी से काठमांडू लौट रहे थे।

‘काठमांडू पोस्ट’ अखबार ने मनांग एअर के अभियान और सुरक्षा प्रबंधक राजू न्यूपेन के हवाले से बताया कि दुर्घटना में हेलीकॉप्टर में सवार सभी छह लोगों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि इन छह लोगों में कैप्टन चेत बहादुर गुरुंग और मेक्सिको के पांच नागरिक शामिल हैं।.

जिला पुलिस प्रमुख दीपक श्रेष्ठ ने बताया कि पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कर ली है। ऐसा लगता है कि खराब मौसम के कारण यह हादसा हुआ।

‘माय रिपब्लिका’ समाचार पोर्टल के अनुसार, सभी पांच विदेशी यात्री मेक्सिको के एक परिवार के थे। उनकी पहचान दो पुरुष सिफुएंतिस जी. फर्नांडो (95) और सिफुएंतिस रिंकॉन इस्माइल (98) तथा तीन महिलाओं सिफुएंतिस गोंजालेज अब्रिल (72), गोंजालेज ओलासियो लुज (65) और सिफुएंतिस जी. मारिया जेसे (52) के रूप में की गई है।

इससे पहले, टीआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने उन्हें सूचना दी कि एक हेलीकॉप्टर तेज विस्फोट के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और उन्होंने दुर्घटना स्थल पर आग लगी हुई देखी। ग्रामीण नगरपालिका उपाध्यक्ष नवांग लाकपा ने कहा, ‘‘स्थानीय लोगों ने चिहानडांडा में दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर देखा।’’.

मनांग एअर के अभियान और सुरक्षा प्रबंधक राजू न्यूपेन ने बताया कि हेलीकॉप्टर की आखिरी लोकेशन सुबह 10 बजकर 12 मिनट पर लामजुरा दर्रा इलाके में देखी गयी थी। इलाके में स्थानीय पुलिसकर्मी एकत्रित हो गए।

नेपाल में पर्यटकों तथा पर्वतारोहियों के लिए घूमने का मौसम मई में समाप्त हो जाता है। इस वक्त पर्यटकों को पर्वतीय इलाकों में ले जाने वाली बहुत कम उड़ानें होती है क्योंकि दृश्यता खराब होती है और मौसम की स्थिति भी अनिश्चित होती है।

मनांग एअर 1997 में स्थापित काठमांडू की एक हेलीकॉप्टर एअरलाइन है। वह नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण विनियमन के तहत नेपाली क्षेत्र के भीतर वाणिज्यिक हवाई सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी चार्टर्ड सेवाएं उपलब्ध कराती है।

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

एक परिवार की वजह से पूरी कौम का नुकसान हो रहा है, इनके विरुध हो सख्त कार्रवाई , बादल गुट पर बरसे R.P Singh

20 Feb 2025 5:43 PM

"हमारे लड़के की डंकी लगाते समय पानी में पलट गई थी नाव, बाल-बाल बची थी जान

18 Feb 2025 6:05 PM

पति ही निकला पत्नी का कातिल, पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा! कैसे रची साजिश? क्यों की हत्या?

18 Feb 2025 6:04 PM

55 लाख रुपए लगाकर बेटे को भेजा था अमेरिका...आज 9 महीने बाद खाली हाथ लौट रहा...

17 Feb 2025 7:01 PM

रणवीर अल्लाहबादिया के बाद अब Jasmine Sandlas के गाने में अपशब्दों को लेकर पुलिस...

17 Feb 2025 6:59 PM

"ट्रम्प ने अवैध आप्रवासियों को निर्वासित करने के एजेंडे पर चुनाव जीता"

15 Feb 2025 6:05 PM