कॉकटेल के साथ हीरे का हार दिया जा रहा है!
Washington Martini Cocktail News In Hindi: आमतौर पर हजार, दो हजार रुपये में आप एक से बढ़कर एक कॉकटेल का लुत्फ उठा सकते हैं। किंतु अमेरिका में एडलिना रेस्तरां जितने में एक मार्टिनी (एक तरह का कॉकटेल) बेच रहा है उतने में आप कम से कम सालभर किसी लक्जरी रेस्तरां में खाना खा लेंगे। इस कॉकटेल का नाम मैरो मार्टिनी है जिसकी कीमत 13 हजार डालर यानी लगभग 11 लाख रुपये है।
इसे अमेरिका का सबसे महंगा मार्टिनी बताया जा रहा है। रेस्तरां के मैनेजर ने बताया कि ज्वेलरी ब्रांड मैरो फाइन के साथ मिलकर उन्होंने इस मार्टिनी को तैयार किया है। बात करें इसकी खासियत की तो इसमें जिन या वोदका जैसी पारंपरिक स्पिरिट के बजाय मेजकल का मिश्रण है।
सामने आई जानकारी के मुताबिक मेजकल ग्रीन एगेव नाम के पौधे से इस कॉकटेल को बनया जाता है, जो मेक्सिको के रेगिस्तान में पाया जाता है। इस लिए इसकी इतनी चर्चाए हो रही है।
(For more news apart from America most expensive marrow martini cocktail news in hindi, stay tuned to Hindi Rozana Spokesman)