इजराइल-हमास युद्ध: कल इजराइल जाएंगे राष्ट्रपति बाइडेन

खबरे |

खबरे |

इजराइल-हमास युद्ध: कल इजराइल जाएंगे राष्ट्रपति बाइडेन
Published : Oct 17, 2023, 10:42 am IST
Updated : Oct 17, 2023, 10:42 am IST
SHARE ARTICLE
photo
photo

अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस ने सोमवार को यह जानकारी की।

वाशिंगटन :   इजराइल और हमास के बीच युद्ध का आज 11वां दिन है. इजरायली सेना ने ग्राउंड ऑपरेशन की तैयारी पूरी कर ली है और सरकार की हरी झंडी का इंतजार कर रही है.  यहां बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन हमास के हमले के बाद इजराइल के प्रति अपना समर्थन जताने के लिए बुधवार को इजराइल की यात्रा करेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस ने सोमवार को यह जानकारी की।

व्हाइट हाउस ने यह भी बताया कि बाइडन एक शिखर बैठक के लिए जॉर्डन भी जाएंगे, जहां वह जॉर्डन एवं मिस्र के राष्ट्राध्यक्ष और फलस्तीन के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन ज्यां पियरे ने सोमवार रात जारी एक बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रपति जोसेफ आर. बाइडन जूनियर हमास के नृशंस आतंकवादी हमले के मद्देनजर इजराइल के प्रति अपना समर्थन जताने और अगले कदमों पर चर्चा करने के लिए 18 अक्टूबर यानी बुधवार को इजराइल जाएंगे।’’

इसके बाद वह जॉर्डन के अम्मान जाएंगे, जहां वह जॉर्डन के सुल्तान अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी और फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात करेंगे। पियरे ने कहा, ‘‘बाइडन दोहराएंगे कि हमास फलस्तीनी लोगों के सम्मान और आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए नहीं खड़ा है और वह गाजा में नागरिकों की मानवीय जरूरतों पर चर्चा करेंगे।’’ इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति ने मिस्र के अपने समकक्ष अल सीसी और इराक के प्रधानमंत्री मेाहम्मद शिया अल सुदानी से फोन पर बात की थी, जिसमें उन्होंने इजराइल पर हमास के आतंकवादी हमले के बाद क्षेत्र में पैदा हुए हालात को लेकर चर्चा की थी।

इस दौरान बाइडन और अल-सिसी ने गाजा में बढ़ते मानवीय संकट को दूर करने के लिए संयुक्त राष्ट्र, जॉर्डन, फलस्तीनी प्राधिकरण, इजराइल और अन्य क्षेत्रीय भागीदारों के साथ जारी समन्वित प्रयासों और पश्चिम एशिया में अधिक व्यापक रूप से स्थिरता बनाए रखने की आवश्यकता पर चर्चा की। फोन पर हुई बातचीत की जानकारी देते हुए बताया गया, ‘‘बाइडन ने इजराइल पर हमास के आतंकवादी हमले की निंदा की और दोहराया कि हमास फलस्तीनी लोगों के सम्मान और आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए नहीं खड़ा है। दोनों नेता संघर्ष को बढ़ने से रोकने और जरूरतमंद लोगों तक मानवीय सहायता सुनिश्चित करने के लिए करीबी समन्वय बनाए रखने पर सहमत हुए।

बाइडन ने इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी के साथ इजराइल पर हमास के घृणित हमले के मद्देनजर गाजा में संघर्ष बढ़ने से रोकने के लिए जारी प्रयासों पर चर्चा की। अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने भी हमास के हमले के बाद सुरक्षा बहाल करने संबंधी इजराइल के अभियानों पर चर्चा जारी रखने के लिए इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट से बातचीत की।

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

Giani Harpreet Singh News :''बादल परिवार या बादल की पार्टी ने पंजाब को बचाने का ठेका नहीं लिया''

12 Feb 2025 1:11 PM

Kaka Kotra Interview: किसानों पर विवादित टिप्पणी करने वालों को काका सिंह कोटड़ा का जवाब

12 Feb 2025 1:09 PM

ਦਿੱਲੀ 'ਚ ਜਿੱਤ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਬੈਂਡ-ਵਾਜਿਆਂ ਤੇ ਢੋਲਾਂ 'ਤੇ ਪੈ ਰਹੇ ਭੰਗੜੇ, ਜ਼ੋਰਾਂ ਨਾਲ ਮਨਾਈ ਜਾ ਰਹੀ ਖ਼ੁਸ਼ੀ

08 Feb 2025 6:00 PM

Delhi Election Results 2025 Live Updates : ਭਾਜਪਾ ਦਫ਼ਤਰ ਚ ਟੀਵੀ ਨਾਲ ਚਿਪਕੇ ਬੈਠੇ ਆਗੂ !

08 Feb 2025 5:59 PM

"ਦਿੱਲੀ 'ਚ ਕਈ ਵਾਅਦੇ ਆ ਜਿਹੜੇ 'AAP' ਨੇ ਪੂਰੇ ਨਹੀਂ ਕੀਤੇ", ਸੁਣੋ Parvinder Singh Brar ਨੇ ਕੀ ਕਿਹਾ

08 Feb 2025 5:58 PM

Delhi Election ਜਿੱਤਣ ਮਗਰੋਂ BJP ਦੇ ਸੀਨੀਅਰ ਲੀਡਰ ਮਹਾਰਾਣੀ Preneet Kaur ਵੱਡਾ ਬਿਆਨ ਸੁਣੋ ਕੀ ਕਿਹਾ ?

08 Feb 2025 5:58 PM