टक्कर के बाद जान्हवी 100 फीट नीचे गिरीं और कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई।
America News: अमेरिका में भारतीय छात्रा जान्हवी कंडुला की मौत पर असंवेदनशील टिप्पणियां करने और हंसने वाले पुलिस अधिकारी को बर्खास्त कर दिया गया है। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, घटना के डेढ़ साल बाद यह कार्रवाई की गई है.
दरअसल, 23 जनवरी 2023 को अमेरिका के सिएटल में सड़क पार करते समय 23 वर्षीय जान्हवी कंडुला को पुलिस अधिकारी केविन डेव ने अपनी गश्ती कार से टक्कर मार दी थी। हादसे के वक्त कार की रफ्तार 119 किमी प्रति घंटे से ज्यादा थी.
टक्कर के बाद जान्हवी 100 फीट नीचे गिरीं और कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई। इस पर पुलिस अधिकारी डैनियल ऑडरर ने जान्हवी का मजाक उड़ाया . सिएटल पुलिस विभाग द्वारा जारी ‘बॉडीकैम फुटेज’ में डैनियल ऑडरर को जान्हवी की मौत पर हंसते हुए और यह कहते सुने गए कि ‘‘ओह, मुझे लगता है कि वह बोनट पर आ गिरी, आगे के शीशे से टकराई और फिर जब उसने (पुलिस वाहन के चालक ने) ब्रेक मारे तो कार से दूर जाकर गिरी... वह मर चुकी है।’’ इस दौरान वो जोर-जोर से हंस रहे थे.
इसी साल फरवरी में जान्हवी की मौत के बाद जांच में पुलिस अधिकारी को बरी कर दिया गया था. इसके बाद भारत सरकार ने अमेरिका के समक्ष अपनी आपत्ति दर्ज करायी थी. बाद में मामले की दोबारा जांच की गई.
सिएटल में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने 24 फरवरी को कहा था कि वह जान्हवी और उनके परिवार को न्याय दिलाने में हर संभव सहायता प्रदान करेगा। पूरे मामले पर दूतावास भी वकीलों से लगातार संपर्क में है.
आंध्र प्रदेश की रहने वाली जान्हवी कंडुला साउथ लेक यूनियन में नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी परिसर से सूचना प्रणाली में मास्टर डिग्री कर रही थी। वह स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत 2021 में बेंगलुरु से अमेरिका आई थीं।
(For More News Apart from American policeman who laughed at the death of Indian student Jhanvi Kandula dismissed, Stay Tuned To Rozana Spokesman)