ब्रिटेन के इस फैसले के बाद कई देशों में इस पर चर्चा हो रही है.
UK PM Rishi Sunak Bans Mobile Phones Across England Schools News In Hindi: बच्चों में मोबाइल फोन की लत को देखते हुए ब्रिटेन के स्कूलों में मोबाइल फोन पर बैन लगा दिया गया है. इस बात का ऐलान पीएम ऋषि सुनक ने खूद किया है . पीएम सुनक ने इस संबंध में एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि वो जल्द ही बच्चों के हितों के लिए स्कूलों में मोबाइल फोन पर बैन लगाने की घोषणा की है। ब्रिटेन के इस फैसले के बाद कई देशों में इस पर चर्चा हो रही है.
पीएम सुनक ने जारी किया खास वीडियो
अपने वीडियो में पीएम ने मोबाइल फोन आपको अपने लक्ष्य से डिस्ट्रेक्ट करने वाला एक खतरनाक उपकरण बताते हुए खास मैसेज दिया . वीडियो में दिख रहा है कि जब पीएम इस मुद्दें पर बात कर रहे हैं तो उनका फोन बार-बार बजता है. वो फोन को काटते रहते और अपनी बात पूरी करने की कोशिश करते हैं पर उनका फोन बार -बार बजता ही रहता है. इसके माध्यम से पीएम ने यह दिखाने की कोशिश की यह हमारे बच्चों को उसके क्लासरूम में कितना परेशान करता होगा. इससे बच्चों को काफी डिस्टरबेंस होता है.
We know how distracting mobile phones are in the classroom.
— Rishi Sunak (@RishiSunak) February 19, 2024
Today we help schools put an end to this. pic.twitter.com/ulV23CIbNe
पीएम ने अपने एक दूसरे में बयान में कहा है कि करीब एक तिहाई माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों ने कहा कि फोन के कारण उनकी पढ़ाई बाधित हुई है। हम जानते हैं कि वे (मोबाइल फोन) कक्षा में ध्यान भटकाते हैं और स्कूलों में बदमाशी का कारण बनते हैं।
कई स्कूलों ने पहले ही उन पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिससे उनके छात्रों के लिए सीखने का सुरक्षित और बेहतर माहौल तैयार हुआ है। स्कूलों में मोबाइल बैन को लेकर नई गाइडलाइन भी जारी की गई है। पीएम का कहना है कि हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारे बच्चों को वह शिक्षा मिले जिसके वे हकदार हैं।
(For more news apart from UK PM Rishi Sunak Bans Mobile Phones Across England Schools News In Hindi stay tuned to Rozana Spokesman)