कनाडा के समर्थन में आगे आया अमेरिका, हरदीप निज्जर हत्याकांड में जांच की मांग

खबरे |

खबरे |

कनाडा के समर्थन में आगे आया अमेरिका, हरदीप निज्जर हत्याकांड में जांच की मांग
Published : Sep 22, 2023, 12:07 pm IST
Updated : Sep 22, 2023, 12:07 pm IST
SHARE ARTICLE
PHOTO
PHOTO

कनाडाई प्रधानमंत्री ट्रूडो ने सोमवार को हत्या में ‘भारत सरकार के एजेंटों’ की संलिप्तता का आरोप लगाया।

वाशिंगटन: गर्मख्याली हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मुद्दे पर भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। कनाडा ने इस हत्या का आरोप भारत पर लगाया है. गुरुवार देर रात अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन ने व्हाइट हाउस में मीडिया से कहा कि वह इस हत्या मामले में भारत के खिलाफ जांच में कनाडा का समर्थन करते हैं। 

प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के प्रमुख और भारत के सबसे वांछित आतंकवादियों में शामिल हरदीप सिंह निज्जर (45) की कनाडा में 18 जून को एक गुरुद्वारे के बाहर दो अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उसपर 10 लाख रुपये का नकद इनाम था।

कनाडाई प्रधानमंत्री ट्रूडो ने सोमवार को हत्या में ‘भारत सरकार के एजेंटों’ की संलिप्तता का आरोप लगाया। भारत ने इन आरोपों को ‘बेतुका’ और (निजी हितों से) ‘प्रेरित’ बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया था। इस मामले में कनाडा द्वारा एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित करने के जवाब में भारत ने भी एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया था।

व्हाइट हाउस संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलीवन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जैसे ही हमने कनाडाई प्रधानमंत्री से आरोपों के बारे में सार्वजनिक रूप से सुना, हम स्वयं सार्वजनिक रूप से सामने आए और गहरी चिंता व्यक्त की। जो कुछ हुआ उसकी तह तक जाने के लिए कानून प्रवर्तन प्रक्रिया और अपराधियों को न्याय की जद में लाने के लिए हमारा समर्थन है।’’

एक सवाल के जवाब में सुलीवन ने कहा, ‘‘मैं निजी राजनयिक बातचीत के सार में नहीं जा रहा हूं, लेकिन हम अपने कनाडाई समकक्षों के साथ लगातार संपर्क में हैं। हम उनके साथ करीबी तौर पर परामर्श कर रहे हैं। हम इस जांच में उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों का समर्थन करते हैं और हम भारत सरकार के भी संपर्क में हैं।’’ सुलिवन ने इस मुद्दे पर अमेरिका और कनाडा के बीच मतभेद की अटकलों को ‘सिरे से’ खारिज कर दिया। मीडिया के एक वर्ग में ऐसे संकेत दिए जा रहे थे।

सुलीवन ने कहा, ‘‘हमें आरोपों को लेकर चिंतित हैं और हम चाहेंगे कि जांच आगे बढ़े और आरोपियों को सजा मिले। सार्वजनिक रूप से यह बात सामने आने के बाद से ही अमेरिका इसी रुख पर कायम है और जब तक यह सुलझ नहीं जाता है हम इसी रुख पर कायम रहेंगे।’’ कनाडाई आरोपों के संबंध में सबूतों को लेकर किये गये सवालों का जवाब देने से इनकार करते हुए सुलिवन ने कहा कि वह इस मंच से खुफिया या कानून प्रवर्तन मामलों पर बात नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रक्रिया चलने दूंगा। जैसा कि मैंने पहले कहा था, हम कनाडाई सरकार के साथ निरंतर संपर्क में हैं और हम आगे भी ऐसा ही करते रहेंगे।'' सुलिवन ने जनवरी में राष्ट्रपति जो बाइडन की संभावित भारत यात्रा पर एक सवाल का जवाब देने से भी इनकार कर दिया।. उन्होंने कहा, ''मेरे पास आज जनवरी में या किसी अन्य समय पर राष्ट्रपति की भारत यात्रा के बारे में घोषणा करने के लिए कुछ भी नहीं है।''.

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

Pahalgam Attack को लेकर चंडीगढ़ के लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जताया गुस्सा, बेगुनाहों की मौत पर दिखे दिल के घाव

25 Apr 2025 5:52 PM

Pahalgam Terror Attack News: आतंकी हमले के बाद स्थानीय लोगों ने कैमरे के सामने रखी अपनी बात

25 Apr 2025 5:50 PM

"हम आतंकवादियों को जमीन में गाड़ देंगे" - पहलगाम हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चेतावनी

24 Apr 2025 6:46 PM

बड़ी खबर: पाकिस्तान सेना ने BSF जवान को किया गिरफ्तार, 30 मीटर सीमा पार कर गया था, देखें LIVE

24 Apr 2025 6:44 PM

पहलगाम हमले के आतंकियों का वीडियो आया सामने, बर्फ में चलते हुए वीडियो भी आया सामने

24 Apr 2025 6:43 PM

बेअदबी के मामले में न्याय और जेल में बंद सिंहों की रिहाई के लिए राष्ट्रीय मोर्चा शुरू-Jagtar Singh Hawara

21 Apr 2025 6:01 PM