भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई.
Earthquake News: अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके (Afghanistan Earthquake) महसूस किए गए हैं. जिसका असर दिल्ली-एनसीआर में भी देखने को मिला है. अफगानिस्तान में इतना तेज भूकंप आया कि दिल्ली-एनसीआर में भी धरती हिल गई. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई.
भूकंप 255 किमी. धरती की गहराई में दर्ज किया गया है. अफगानिस्तान के समय के हिसाब से भूकंप 11 बजकर 26 मिनट पर आया, जिसका असर दिल्ली तक देखा गया.ये भूकंप का काबुल से कुछ ही दूरी पर आया था.
(For more news apart from Earthquake in Afghanistan, Earth trembled in Delhi-NCR also, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)