इंडोनेशिया में एक वृद्धाश्रम में लगी आग से 16 बुजुर्गों की मौत हो गई।
Indonesia Fire News: इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावासी प्रांत के मनाडो इलाके में स्थित एक रिटायरमेंट होम में रविवार शाम आग लगने से 16 बुजुर्गों की मौत हो गई। रिटायरमेंट होम एक एकमंजिला मकान में संचालित हो रहा था। आग उस समय लगी जब बुजुर्ग लोग सो रहे थे। (16 Dead In Fire At A Retirement Home In Indonesia news in hindi)
पुलिस ने सोमवार को बताया कि हादसे में 16 लोगों की जान गई, जिनमें से 15 की मौत जलने के कारण हुई और एक व्यक्ति की दम घुटने से मृत्यु हुई। वहीं, 15 लोगों को बचाया गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान के लिए उनके परिजनों को अस्पताल बुलाया गया है।
अग्निशमन दल ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों ने भी राहत कार्य में मदद की। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में कहा है कि आग बिजली की फिटिंग में खराबी के कारण लगी हो सकती है, हालांकि सटीक वजह का पता विस्तृत जांच के बाद ही चलेगा।
(For more news apart from 16 Dead In Fire At A Retirement Home In Indonesia news in hindi stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)