वारदात को अंजाम देने से पहले उसने गूगल पर सर्च किया था कि कैसे किसी शख्स को चाकू से मौके पर ही मारा जा सकता है.
UK News: ब्रिटेन में अपनी पूर्व प्रेमिका की हत्या करने वाले एक भारतीय व्यक्ति को 16 साल की सजा सुनाई गई है। हैदराबाद के रहने वाले 25 वर्षीय श्रीराम अंबरला ने दो साल पहले अपनी पूर्व प्रेमिका सोना बीजू की हत्या कर दी थी । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने से पहले उसने गूगल पर सर्च किया था कि कैसे किसी शख्स को चाकू से मौके पर ही मारा जा सकता है.
दरअसल अंबरला सोना से शादी करना चाहते थे लेकिन सोना ने इनकार कर दिया। इसके बाद एक दिन अंबरला उस रेस्टोरेंट में पहुंचा जहां सोना काम करती थी। वहां उसने उसे शादी न करने पर जान से मारने की धमकी दी। हालाँकि, वह फिर भी शादी के लिए राजी नहीं हुई।
रेस्टोरेंट में चाकू से हमला
Lok Sabha Election 2024: गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में हैं सबसे अधिक मतदाता
सोना ने अंबरला से कहा था कि वह उसके साथ नहीं रह सकतीं. इसके बाद अंबरला ने उसकी गर्दन पकड़ ली और उस पर चाकू से कई वार किए. सोना को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब एक महीने के इलाज के बाद उनकी मौत हो गई.
कोर्ट में सुनवाई के दौरान बताया गया कि अंबरला ने सोना पर हमला करने से पहले गूगल पर सर्च किया था कि किसी शख्स को चाकू से आसानी से कैसे मारा जा सकता है? हत्या करने से व्यक्ति तुरंत कैसे मर जाएगा?
(For more news apart from UK News Indian man accused of murdering his girlfriend in Britain gets 16 years' imprisonment, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)