नए नियमों के मुताबिक अब कैंपस कॉलेज से पढ़ने वाले विद्यार्थियों को वर्क परमिट नहीं मिल पाएगा।
Canada News In Hindi: कनाडा की टूडो सरकार ने पढ़ाई करने के लिए विदेश से आने वाले विद्यार्थियों के लिए नियमों में बदलाव करने के साथ ही कॉलेजों पर भी सख्ती शुरू कर दी है। पिछले सालों के मुकाबले 35 फीसदी विद्यार्थियों की कटौती की गई है। वहीं, कई निजी कॉलेजों की ओर से कैंपस खोलकर चलाए जा रहे खेल पर भी डंडा चला दिया है। इस कार्रवाई से वहां कॉलेजों के कैंपस बौरान होने लगे हैं। बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स पंजाब लौटने लगे हैं।
खास बात यह है कि पंजाब के कई नामी लोगों ने कनाडा में कॉलेजों के कैंपस खोलकर धंधा चलाया हुआ था। नए नियमों के मुताबिक अब कैंपस कॉलेज से पढ़ने वाले विद्यार्थियों को वर्क परमिट नहीं मिल पाएगा। कनाडा ने विदेश से आने वाले विद्यार्थियों के लिए स्टूडेंट वीजा की संख्या को घटाकर 3.60 लाख कर दिया है। यह पिछले साल के मुकाबले ये 35 फीसदी कम है। कनाडा में विदेश से आकर पढ़ने वालों में भारतीयों की संख्या सबसे ज्यादा में है। फिलहाल 2.3 लाख भारतीय विद्यार्थी कनाडा में पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन आगे जाने वालों की संख्या में 80 फीसदी से अधिक गिरावट आने वाली है।
दरअसल, पिछले एक दशक से पंजाब से कनाडा जाने वाले विद्यार्थियों की लंबी कतार थी, जिसका फायदा देखकर यहां के नामचीन एजेंटों ने कनाडा में अपना हेडक्वार्टर बना लिया। वहां पर बड़े कॉलेजों से संपर्क कर उनके कैंपस शहरों में खोलकर पंजाब से स्टूडेंट्स को भेजना शुरू कर दिया। हालात ऐसे बने कि इन कैंपस संचालकों की चांदी होने लगी।
जालंधर में कपूरथला चौक के पास के एजेंट ने कॉलेज लेकर उसको एक बड़े कॉलेज का कैंपस बना दिया और उसकी सीटें बेचकर अरबों रुपये के वारे न्यारे किए। इसी तरह पंजाब के करीब चार दर्जन एजेंटों ने कनाडा में जाकर कैंपस खोले और वहां जमकर चांदी कूटी, लेकिन अब नए नियमों के मुताबिक इन संचालकों के तमाम कैंपस में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को वर्क परमिट नहीं मिलेगा। ऐसे में यह कैंपस वीरान होने लगे हैं।
(For More News Apart from Study visa and PR rules become strict in Canada news in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman hindi)