![Three Indian students killed in a horrific road accident in Canada news in Hindi Three Indian students killed in a horrific road accident in Canada news in Hindi](/cover/prev/fdlgjfr181eipvpurj5l8e8vo3-20240210150458.Medi.jpeg)
हादसे में मारे गए तीनों लोग पास के सैलून में पार्टटाइम काम करते थे।
Canada Accident News: कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में एक सड़क हादसे में तीन भारतीय छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना रात करीब 1.30 बजे बोरवाड ड्राइव, चिंगुपुई रोज के पास हुई। मृतकों की पहचान रितिक, रोहन छाबड़ा और गौरव के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक कार में तीन छात्र सवार थे. पोल से टकराने के बाद गाड़ी टुकड़ों में बंट गई। घायलों को बचाने की कोशिश की गई, जिनकी हालत गंभीर थी, लेकिन कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और तीनों की मौत हो गई. हादसे में मारे गए तीनों लोग पास के सैलून में पार्टटाइम काम करते थे।