ट्रूडो का दावा: कनाडा ने निज्जर की हत्या पर ‘विश्वसनीय आरोपों’ के सबूत कई हफ्तों पहले भारत से साझा किए थे

खबरे |

खबरे |

ट्रूडो का दावा: कनाडा ने निज्जर की हत्या पर ‘विश्वसनीय आरोपों’ के सबूत कई हफ्तों पहले भारत से साझा किए थे
Published : Sep 23, 2023, 12:37 pm IST
Updated : Sep 23, 2023, 12:37 pm IST
SHARE ARTICLE
Trudeau claims: Canada shared evidence of 'credible allegations' on Nijjar's murder with India several weeks ago
Trudeau claims: Canada shared evidence of 'credible allegations' on Nijjar's murder with India several weeks ago

भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था।

टोरंटो:  कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि उनके देश ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संलिप्तता के बारे में ‘‘विश्वसनीय आरोपों’’ के सबूत भारत के साथ कई सप्ताह पहले साझा किए थे और कनाडा चाहता है कि नई दिल्ली इस गंभीर मसले पर तथ्यों की तह तक जाने के लिए ओटावा के साथ ‘‘प्रतिबद्धता के साथ काम करे।’’

ट्रूडो ने ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून को खालिस्तानी अलगाववादी नेता निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की ‘संभावित’ संलिप्तता का आरोप लगाया है जिससे कनाडा और भारत के बीच कूटनीतिक विवाद शुरू हो गया है। भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था।

भारत ने इन आरोपों को ‘बेतुका’ और ‘प्रेरित’ कहकर आक्रामक रूप से खारिज कर दिया और इस मामले में कनाडा द्वारा एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित किए जाने के बदले में एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया।

ट्रूडो ने कनाडा की यात्रा पर आए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में शुक्रवार को कहा, ‘‘मैं बस यह कहना चाहता हूं कि हमने हफ्तों पहले उन आरोपों, उन विश्वसनीय आरोपों को भारत के साथ साझा किया था। हम अपने साझेदारों के साथ काम कर रहे हैं।’’

उन्होंने एक सवाल पर कहा, ‘‘और हम चाहते हैं कि भारत इस स्थिति पर तथ्यों की तह तक जाने के लिए कनाडा के साथ प्रतिबद्धता के साथ काम करे। हम उनके साथ काम करने के लिए तैयार हैं और हम कई हफ्तों से काम कर रहे हैं।’’

ट्रूडो ने कहा, ‘‘कनाडा ने विश्वसनीय आरोपों को भारत के साथ साझा किया है जिनके बारे में मैंने सोमवार को बात की थी। हमने कई सप्ताह पहले यह जानकारी साझा की थी...हम उम्मीद करते हैं कि वे हमारे साथ बातचीत करेंगे ताकि हम इस बेहद गंभीर मामले की तह तक जा सकें।’’

भारत ने बृहस्पतिवार को कनाडा से उसके देश से अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे आतंकवादियों और भारत विरोधी तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा था और कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित कर दी थी।

कनाडा के इस मामले में कोई सूचना भारत के साथ साझा किए जाने के बारे में पूछने पर नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘कनाडा ने इस मामले पर तब या उससे पहले या बाद में कोई खास जानकारी साझा नहीं की। आप जानते हैं कि जैसा कि हमने कहा है या मुझे लगता है कि हमने स्पष्ट किया है कि हम किसी भी विशेष सूचना पर विचार करने के लिए तैयार हैं।’’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने नयी दिल्ली में कहा, ‘‘हमने कनाडाई पक्ष को इससे अवगत करा दिया है और उन्हें यह स्पष्ट कर दिया है कि हमें उपलब्ध करायी गयी किसी भी विशेष सूचना पर गौर के लिए हम तैयार है। लेकिन अभी तक हमें कोई खास सूचना नहीं मिली है।’’

भारत ने यह भी कहा कि उसके पास कनाडाई सरजमीं से कुछ लोगों द्वारा आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिए जाने के बारे में ‘‘ठोस सबूत’’ हैं और उसने नियमित आधार पर कनाडाई प्राधिकारियों के साथ इसे साझा किया है लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी।

कनाडा की मीडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में कनाडाई सरकार से जुड़े सूत्रों के हवाले से कहा है कि सिख अलगाववादी नेता की हत्या में भारत की संलिप्तता के आरोप इंसानी तथा खुफिया जानकारी तथा ओटावा के ‘फाइव आइज’ खुफिया नेटवर्क के एक सहयोगी देश से मिली गोपनीय सूचनाओं पर आधारित हैं।.

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

Khanuri border ਤੇ ਰੋ ਪਏ Farmer ,ਕਹਿੰਦੇ, ਪ੍ਰਧਾਨ ਨੂੰ ਜੇ ਕੁੱਝ ਹੋ ਗਿਆ ਤਾਂ ਬੱਸ…’, ਇੱਕ ਵੀ ਚੁੱਲਾ ਨਹੀਂ ਬਲੇਗਾ

10 Dec 2024 5:12 PM

ਪਿੰਡ ਚ ਬੰਦੇ ਨੂੰ ਦੇਖ ਕੇ ਹੁੰਦਾ ਕੰਮ,ਗ਼ਰੀਬਾ ਨਾਲ ਵਿਤਕਰੇਬਾਜ਼ੀ-Spokesman Di Sath Nimrat Kaur Natheha Villag

10 Dec 2024 5:11 PM

Dallewal ਦੀ ਵਿਗੜਦੀ ਸਿਹਤ, ਠੀਕ ਨਾ ਹੋਣ ਦੇ ਬਾਵਜੂਦ Dallewal ਪਹੁੰਚੇ ਸਟੇਜ ਕੋਲ!

10 Dec 2024 5:10 PM

Shambhu Border Update : ਜਿਸ ਕਿਸਾਨ ਦੇ ਸਿਰ 'ਤੇ ਵੱਜਿਆ ਸੀ ਗੋਲ਼ਾ, ਉਸ ਦੀ ਹਾਲਤ ਬੇਹੱਦ ਗੰਭੀਰ

09 Dec 2024 4:34 PM

Kisana ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਸ਼ਰੇਆਮ ਬਜ਼ਾਰ 'ਚ ਉਲਝ ਗਏ Political Leader, Kisanਕਹਿੰਦੇ Sunil Jakhar ਨੂੰ ਲਿਖਾਂਗੇ ਚਿੱਠੀ

09 Dec 2024 4:32 PM

ਕਿਸਾਨਾ ਨੂੰ ਕਿਸੇ ਨੇ ਨਹੀ ਰੋਕਿਆ ਇਹ ਕੋਈ ਤਰੀਕਾ ਨਹੀ-Union Minister Khattar's words on farmers' Delhi Chalo

09 Dec 2024 4:32 PM