India Visa Services in Canada : रिश्तों में सुधार, कनाडा ने कुछ वीजा सेवाएं बहाल करने के भारत के फैसले का किया स्वागत

खबरे |

खबरे |

India Visa Services in Canada : रिश्तों में सुधार, कनाडा ने कुछ वीजा सेवाएं बहाल करने के भारत के फैसले का किया स्वागत
Published : Oct 26, 2023, 2:20 pm IST
Updated : Oct 26, 2023, 2:20 pm IST
SHARE ARTICLE
photo
photo

कहा कि यह कई कनाडाई नागरिकों के लिए ‘‘चिंताजनक समय’’ के बाद एक ‘‘अच्छा संकेत’’ है।

India Visa Services in Canada News In Hindi : गर्मक्याली हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर भारत और कानाडा के बीच आई दूरियों से दोनों देशों में रह रहे NRI के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है.  इस बीच अब कनाडा ने गुरुवार को देश में कुछ वीजा सेवाओं को फिर से शुरू करने के भारत के फैसले का स्वागत किया और कहा कि यह कई कनाडाई नागरिकों के लिए ‘‘चिंताजनक समय’’ के बाद एक ‘‘अच्छा संकेत’’ है।

बता दें कि कनाडा में भारत के उच्चायोग ने बुधवार को कहा था कि वह बृहस्पतिवार से कनाडा और अन्य देशों से आवेदन कर रहे कनाडाई नागरिकों के लिए कुछ श्रेणी की वीजा सेवाएं फिर शुरू करेगा। यह कदम सिख अलगाववादी निज्जर की हत्या को लेकर पैदा हुए राजनयिक विवाद के बीच कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित किए जाने के एक महीने से अधिक समय बाद उठाया जा रहा है।

ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की गई एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘इस संबंध में कनाडा के कुछ हालिया कदमों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के बाद निर्णय लिया गया है कि 26 अक्टूबर से प्रवेश वीजा, बिजनेस वीजा, मेडिकल वीजा, और कॉन्फ्रेंस वीजा श्रेणियों के लिए वीजा सेवाओं को फिर शुरू किया जाएगा।’’

ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में 18 जून को निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट की ‘‘संभावित’’ संलिप्तता के संबंध में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद पिछले महीने भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ गया था। इसके बाद कनाडा और अन्य देशों में कनाडाई नागरिकों के लिए सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं। भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था। भारत ने ट्रूडो के आरोपों को ‘‘बेतुका’’ और ‘‘निहित स्वार्थों से प्रेरित’’ बताकर खारिज कर दिया था। कनाडा के आव्रजन मंत्री मार्क मिलर ने बुधवार को भारत के कदम को कई कनाडाई नागरिकों के लिए ‘‘चिंताजनक समय’’ के बाद ‘‘एक अच्छा संकेत’’ बताया।

‘सीटीवी न्यूज’ ने मिलर के हवाले से कहा, ‘‘हमें लगता है कि सेवाओं को निलंबित किया ही नहीं जाना चाहिए था।’’ उन्होंने कहा कि ‘‘भारत के साथ वास्तव में चिंताजनक राजनयिक स्थिति ने कई समुदायों में काफी भय पैदा कर दिया है।’’

आपात प्रबंधन मंत्री और सिख नेता हरजीत सज्जन ने कहा कि वीजा प्रक्रिया फिर से शुरू होना अच्छी खबर है, लेकिन वह इस पर अटकलें नहीं लगाएंगे कि नयी दिल्ली क्या संदेश देने की कोशिश कर रही है। सज्जन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह जानकर अच्छा लगा कि उन्होंने इसे (सेवाएं) बहाल कर दिया है। यदि उन्होंने यह कदम उठाया ही नहीं होता, तो बेहतर होता।’’ उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि शादियों और अंत्येष्टि जैसे कार्यक्रमों के लिए भारतीय और कनाडाई आ-जा सकें।

उन्होंने कहा कि पुलिस हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले की जांच कर रही है और ओटावा इस मामले में अब भी भारत की मदद चाहता है। देश के राजनयिक और वाणिज्यदूतावास संबंधी मामलों का प्रबंधन करने वाले ‘ग्लोबल अफेयर्स कनाडा’ (जीएसी) की प्रवक्ता मैरीलिन ग्वेरेमोंट ने ‘सीबीसी न्यूज’ से कहा कि जीएसी कनाडाई लोगों के लिए कुछ वीजा सेवाएं फिर शुरू करने के भारत के फैसले से अवगत है।.

उन्होंने कहा, ‘‘कनाडा और भारत के लोगों के बीच महत्वपूर्ण आपसी संबंध हैं और भारत द्वारा वीजा सेवाएं बहाल करने से परिवारों एवं कारोबारों के लिए दोनों देशों की यात्रा करना आसान हो जाएगा।’’ नाडा-भारत व्यापार परिषद ने एक बयान में कहा कि यह व्यापार संबंधों के लिए ‘‘एक आशाजनक कदम’’ है। परिषद के प्रमुख विक्टर थॉमस ने कहा, ‘‘यह भी एक सकारात्मक संकेत है कि दोनों सरकारों ने इस असामान्य समय में द्विपक्षीय व्यापार और निवेश के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है।’’ इस घटनाक्रम से कुछ ही दिन पहले कनाडा ने भारत से अपने 41 राजनयिकों को वापस बुला लिया था।

ट्रूडो द्वारा लगाए गए आरोपों के कारण कनाडा और भारत के बीच तनाव नाटकीय रूप से बढ़ जाने से पहले, नयी दिल्ली ने कनाडा में उसके राजनयिक मिशन के बाहर सिख अलगाववादी समूहों के विरोध प्रदर्शन की सार्वजनिक रूप से निंदा की थी। उसने उन पोस्टर की भी आलोचना की थी, जिनमें भारतीय राजनयिकों के घर के पते के बदले में नकद पुरस्कार दिए जाने की पेशकश की गई थी। भारत ने कनाडा से विदेशी राजनयिकों की सुरक्षा के अपने कर्तव्य को बेहतर ढंग से निभाने का औपचारिक रूप से आह्वान किया। भारत ने कनाडा से उसकी धरती से सक्रिय आतंकवादियों और भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ सख्ती बरतने को भी कहा था।

(For more news apart from India Visa Services in Canada News In Hindi  , stay tuned to Rozana Spokesman)

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

ਭਾਰਤ ਦੇ 60 ਕਰੋੜ Kisana ਲਈ ਨਵਾਂ ਫੁਰਮਾਨ, ਨੀਤੀ ਅਯੋਗ ਕਿਉਂ ਕੱਢਣਾ ਚਾਹੁੰਦੀ ਹੈ Kisana ਨੂੰ ਖੇਤੀ ਤੋਂ ਬਾਹਰ?

20 Dec 2024 5:46 PM

ਜੇ ਮੋਰਚਾ ਹਾਰ ਗਏ ਤਾਂ ਮੁੜ ਕੇ ਕਿਸੇ ਨੇ ਮੋਰਚਾ ਲਗਾਉਣ ਨਹੀ- Khanauri border ਤੋ ਗਰਜਿਆ Lakha Sidhana | Appeal

19 Dec 2024 5:31 PM

जगजीत सिंह दल्लेवाल की हालत बेहद गंभीर, मंच बंद

19 Dec 2024 5:30 PM

जगजीत सिंह डल्लेवाल के पक्ष में खनौरी बॉर्डर पहुंचे मूसेवाला के पिता

19 Dec 2024 5:28 PM

ਧਾਮੀ 'ਤੇ ਕੀ ਹੋਵੇਗਾ ਸਖ਼ਤ ਐਕਸ਼ਨ, ਬੀਬੀ ਦੀ ਕਾਰਵਾਈ ਦੀ ਮੰਗ ਤੋਂ ਬਾਅਦ Raj Lali Gill ਦਾ Exclusive Interview

18 Dec 2024 5:42 PM

18 ਸਾਲ ਪੁਰਾਣੇ ਘਰੇਲੂ ਝਗੜੇ ਬਾਰੇ Jathedar ਦੇ ਵੱਡੇ ਖ਼ੁਲਾਸੇ - Bathinda Jathedar Harpreet Singh|Viral Video

18 Dec 2024 5:39 PM