19 किलो वाले कामर्शियल गैस सिलेंडर की दिल्ली में अब कीमत अब घट कर 1814 रुपये हो गई है।
LPG Cylinder becomes cheaper Today News in Hindi: नए साल पर ऑयल कंपनियों ने आम लोगों को तोहफा दिया है. एलपीजी सिलेंडर के दाम में थोड़ी राहत दी गई है। हालांकि यह राहत सिर्फ कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर यानी हलवाई वाले सिलेंडर पर ही मिली है। आज यानी एक जनवरी 2025 से 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कमी की गई है। यह कमी प्रति सिलेंडर 14.50 रुपये की हुई है। हालांकि घरों में उपयोग होने वाले 14 किलो के रसोई गैस सिलेंडर के प्राइस को जस का तस छोड़ दिया गया है।
19 किलो वाले कामर्शियल गैस सिलेंडर की दिल्ली में अब कीमत अब घट कर 1814 रुपये हो गई है। पिछले दिसंबर महीने में इस सिलेंडर की कीमत में 16.50 रुपये और बीते नवंबर महीने के दौरान इसकी कीमत में 62 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। एक अक्टूबर 2024 को यह सिलेंडर 1740 रुपये का मिल रहा था। लगातार 5 महीने की गई बढ़ोतरी के बाद छठे महीने इसमें राहत मिली है। कोलकाता में अब इस सिलेंडर की कीमत 1911.00 रुपये, मुबंई में 1756.00 रुपये और चेन्नई में 1966.00 रुपये हो गई है। पटना में भी इसकी कीमत घट कर 2057 रुपये की हो गई है।
(For more news apart from LPG Cylinder becomes cheaper Today News in Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)