वित्त मंत्री ने संसद में कहा कि अब 7 लाख से कम आय वालों को कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा. हालांकि, यह फायदा सिर्फ नई टैक्स व्यवस्था को चुनने वालों...
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश कर दिया है. वित्त मंत्री ने संसद में कहा कि अब 7 लाख से कम आय वालों को कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा. हालांकि, यह फायदा सिर्फ नई टैक्स व्यवस्था को चुनने वालों को ही मिलेगा। साथ ही 3 लाख रुपये तक की आय वालों पर इनकम टैक्स नहीं लगेगा.
ये है पूरा टैक्स स्लैब
- अब तीन लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.
- 3 से 6 लाख सालाना आय वालों को 5 फीसदी टैक्स देना होगा.
- अब 6 से 9 लाख रुपए सालाना आय पर 10 फीसदी टैक्स लगेगा.
- सालाना 7 लाख रुपये से कम आय वालों पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. इस नए टैक्स सिस्टम को चुनने वालों को फायदा मिलेगा।
- 9 से 12 लाख रुपये सालाना आय वाले लोगों पर 15 फीसदी टैक्स लगेगा.
- माना जा रहा है कि 15.5 लाख रुपए तक की कमाई वालों को 52 हजार रुपए का फायदा होगा।
- सालाना 12 से 15 लाख रुपये कमाने वालों पर 20 फीसदी की दर से टैक्स लगेगा.
-जिनकी सालाना आय 15 लाख से ज्यादा है उन्हें 30 फीसदी तक टैक्स देना होगा.