पीएम मोदी ने इस दौरान अपने तीसरे कार्यकाल का प्लान भी बताया।
PM Narendra Modi on the occasion of 90th anniversary of RBI News In Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की 90वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने आम चुनाव के बाद एक बार फिर अपनी ही सरकार बनने का भरोसा जताया। वहीं पीएम मोदी ने इस दौरान अपने तीसरे कार्यकाल का प्लान भी बताया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव के बाद नई सरकार बनाते ही और लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने के अगले ही दिन एक्शन मोड़ में आ जाएंगे। इस दौरान उन्होंने नौकरशाहों को आने वाली 'काम की बाढ़' के लिए तैयार रहने को कहा। पीएम मोदी ने अपनी ही सरकार बनने का भरोसा जताते हुए कहा कि भारत को आर्थिक रूप से अधिक आत्मनिर्भर बनाने के लिए सही ढंग से काम शुरू करना होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, लोकसभा चुनाव को लेकर मैं 100 दिन बिजी हूं। आप के पास भरपूर समय है। आप सोच कर रखिए, क्योंकि शपथ लेने के दूसरे ही दिन धमा-धम काम आने वाला है।
The @RBI plays pivotal role in advancing our nation's growth trajectory. Speaking at its 90th year celebrations in Mumbai.https://t.co/95JoqaDy0U
— Narendra Modi (@narendramodi) April 1, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...देश को ऐसी नीतियां बनाने की जरूरत है, जिससे इज ऑफ डूइंग बैंकिंग बेहतर हो और सभी तक उनकी जरूरत के अनुसार क्रेडिट पहुंच सके।"
(For more Punjabi news apart from PM Narendra Modi on the occasion of 90th anniversary of RBI News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)