इस बढ़ोतरी से लखनऊ से सटे 8 टोल 10 फीसदी महंगे हो जाते.
Toll Tax Rates News In Hindi: नए वित्तीय वर्ष से हाईवे पर सफर महंगा होने जा रहा था। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने 1 अप्रैल से टोल टैक्स में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया था, जो 31 मार्च की मध्य रात्री 12 बजे के बाद(1 अप्रेल) से लागू की जानी थी. पर अब इस पर अस्थाई रोक लगा दी गई है. इस बढ़ोतरी का असर लखनऊ-गोरखुपर नेशनल हाईवे पर भी दिखेगा. इस बढ़ोतरी से लखनऊ से सटे 8 टोल 10 फीसदी महंगे हो जाते.
बढ़ी हुई दरें फिलहाल लागू नहीं
एनएचएआई ने 1 अप्रैल से नई दरों पर टोल टैक्स वसूलने का निर्देश दिया था, लेकिन अब खबर आ रही है कि नए वित्तीय वर्ष में चुनाव कार्यक्रम के कारण राजमार्गों पर बढ़ी हुई टोल वसूली दरें फिलहाल लागू नहीं की जाएंगी।
इससे हाईवे पर सफर करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है। अब टोल दरों में बदलाव की संभावना है. बढ़ी दरें चुनाव आचार संहिता हटने के बाद ही लागू होंगी।
(For more Punjabi Toll Tax Rates increased toll rates will not be applicable for the time being , stay tuned to Rozana Spokesman)