यह ई-मेल येलहंका और बसवेश्वरनगर सहित अन्य निजी स्कूलों को मिले हैं।
Schools of Bengaluru received bomb threats : सिलिकॉन सिटी बेंगलुरु से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शहर के 15 से ज्यादा प्राईवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मिली जानकारी के अनुसार यह धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है. मामला तब सामने आया जब सुबह सभी स्कूलों ने अपना ई-मेल खोला। जिसमें विद्यालय परिसरों में बम होने का दावा किया गया.
यह ई-मेल येलहंका और बसवेश्वरनगर सहित अन्य निजी स्कूलों को मिले हैं। फिलहाल पुलिस की टाम और बम निरोधक दस्ते मौके पर मौजूद है और बम होने की जांच कर रहे हैं. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और धमकी मिलने के बाद ही सभी छात्रों और कर्मचारियों को स्कूल परिसरों से तुरंत बाहर निकाला गया। अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु म्लने की खबर सामने नहीं आई है. स्कूल में बम होने की सूचना के बाद ही सभी स्कूलों में दहशत का माहौल है. बच्चों यमेत उनक माता-पिता भी काफी घबराएँ हुए है.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ईमेल में दावा किया गया है कि स्कूल परिसरों में विस्फोटक रखे गए हैं। हमें कमान केंद्र से एक फोन कॉल आया और हमने अपने दलों को शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थित विद्यालयों में भेजा। स्कूल परिसरों से सभी छात्रों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।’ जिन-जिन भी स्कूलों को यह धमकी मिली है. पुलिस उसकी तलाशी ले रही है. फिलहाल कुछ भी मिला है.
बता दें कि पिछले साल भी बेंगलुरु के कई स्कूलों इसी तरह की धमकी मिली थी. पर बाद में यह अफवाह निकली थी. वहीं फिर इस तरह की धमकी मिली है. फिलहाल पुलिस सतर्क है और जांच में लगी हुई है.