आपको बता दें कि इन तीनों राज्यों में बीजेपी या तो सत्ता में है या सरकार को समर्थन दे रही है.
पूर्वोत्तर भारत के तीन राज्यों त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में बीते महीने विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसकी गिनती आज की जा रही है. इन तीनों राज्यों में 60 सदस्यीय विधानसभाएं हैं. बता दें कि त्रिपुरा में 16 फ़रवरी को तो नगालैंड और मेघालय में 27 फ़रवरी को मतदान हुए थे.
आपको बता दें कि इन तीनों राज्यों में बीजेपी या तो सत्ता में है या सरकार को समर्थन दे रही है.
अगर तीनों राज्यों में सरकार की बात करें तो मेघालय में एनडीए की सरकार है. साल 2018 में बीजेपी ने नेशनल पीपल्स पार्टी के साथ मिलकर सरकार चलाने की पेशकश की थी. वहीं नगालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चला रही है. वहीं त्रिपुरा में भी बीजेपी की ही सरकार है.