गुरुवार को एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आए थे जिसमें बीजेपी एक बार फिर अपना दबदबा कायम करती दिखीं।
MP Elections Result 2023: मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान का कल यानी 3 दिसंबर को नतीजे आने है. राज्य में अभी तक बीजेपी ने राज किया है वहीं इस बार देखना होगा कि क्या कांग्रेस बीजेपी से सत्ता छीनने में कामयाब रहती है या नहीं।
एग्जिट पोल के नतीजे
बता दें कि गुरुवार को एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आए थे जिसमें बीजेपी एक बार फिर अपना दबदबा कायम करती दिखीं। एग्जिट पोल के आंकड़े देखकर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुशी से गदगद दिखें। जन की बात एग्जिट पोल में बीजेपी को 100-123, कांग्रेस को 102-125 सीटें मिलने का अनुमान बताया गया. वहीं Matrize के एग्जिट पोल में भी भाजपा की सरकार बननेकी बात की गई। जिसमें भाजपा को 118-130, कांग्रेस को 97-107 और अन्य को 0-2 सीटें मिलने के आसार थे.
वहीं ABP-C Voter के एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना जताई गई। राज्य में कांग्रेस को 113-137 सीटें मिलने की बात जा रही है. जबकि भाजपा को 88-112 सीटें मिल सकती है. बता दें कि राज्य में बहुमत के लिए 116 सीटों की जरूरत होगी।
77.15 फीसद मतदाताओं ने किए वोट
राज्य में कल वोटो की गिनती शुरू होगी और शाम तक पता चल जाएगा कि राज्य की जनता ने किसे अपना समर्थन दिया है. बता दें कि राज्य में इस बार 77.15 फीसद मतदाताओं ने वोट किए। तो देखना होगा कि प्रदेश की जनता ने किसे सत्ता की चाबी देने का फैसला किया है.
एग्जिट पोल के नतीजों के बाद सबकी निगाहें मध्य प्रदेश पर हैं क्योंकि राज्य फैसले का इंतजार कर रहा है। 3 दिसंबर को आने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणामों पर व्यापक कवरेज और लाइव अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें।
(For More News Apart from TMP Elections Result 2023 news in hindi, Stay Tuned to Rozana Spokesman)