ग्लोबल टाइम्स चीनी सरकार का आधिकारिक अखबार है और इसीलिए यह लेख चर्चा में है।
China on Lok Sabha election 2024 results News in Hindi: 1 जून को मतदान की समाप्ती के बाद से ही सब की नजर कल यानी 4 जून पर टिकी है. सात चरणों में हुए चनावों के नतीजे आने में बस कुछ ही घंटे बाकी हैं. नतीजों से पहले ही एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. कुछ एग्जिट पोल एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें दे रहे हैं. इस बीच चुनाव नतीजों पर चीन का भी बयान सामने आया है.
लोकसभा चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत की भविष्यवाणी से चीन भी खुश है. चीन के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने अपने एक लेख में कहा है कि अगर मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनते हैं तो दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहतर होंगे. ग्लोबल टाइम्स चीनी सरकार का आधिकारिक अखबार है और इसीलिए यह लेख चर्चा में है।
चीनी मुखपत्र में कहा गया है कि अगर एक बार फिर मोदी सरकार बनी तो दोनों देशों के बीच न सिर्फ रिश्ते सुधरेंगे बल्कि सीमा पर टकराव भी कम होगा. ग्लोबल टाइम्स ने यह भी बताया है कि पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल से भारत की विदेश नीति में और सुधार होगा और विश्वसनीयता बढ़ेगी।
ग्लोबल टाइम्स के लेख में पीएम मोदी के अमेरिका में दिए गए इंटरव्यू का भी जिक्र है. इसमें पीएम ने कहा था कि भारत के चीन के साथ अच्छे संबंध हैं, लेकिन दोनों देशों को सीमा पर चल रहे विवाद को तुरंत सुलझाना होगा.
(For More News Apart From China on Lok Sabha election 2024 results News in Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)