भाजपा सांसद ने सवालिया अंदाज में कहा, ‘‘महुआ सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी स्थायी समिति की सदस्य है जिसमें हीरानंदानी की रुचि है।
Mahua Moitra Cash For Query Controversy : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे ने ‘रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने’ के आरोप के मामले में तृणमूल कांग्रेस की सदस्य महुआ मोइत्रा का कांग्रेस नेता एन उत्तम कुमार रेड्डी द्वारा बचाव किए जाने पर शुक्रवार को सवाल खड़े किए।
दुबे का यह भी कहना है कि सांसद के अकाउंट के माध्यम से संसदीय पोर्टल तक पहुंच रखने वाला कोई बाहरी व्यक्ति संवेदनशील दस्तावेज प्राप्त कर सकता है। उत्तम कुमार रेड्डी लोकसभा की आचार समिति के सदस्य हैं। उनका कहना था कि मोइत्रा द्वारा उनके लॉग-इन के माध्यम से पोर्टल का उपयोग करने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ एक ओटीपी साझा करने के बाद ही संसद में उनकी ओर से पूछे जाने वाला प्रश्न अपलोड किया जा सकता है।
दुबे ने रेड्डी की दलील पर सवाल खड़े करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मीडिया में कल कांग्रेस पार्टी के सांसद उत्तम रेड्डी ने बिना जानकारी के महुआ (आरोपी सांसद) का बचाव कर देश को गुमराह किया ।’’
भाजपा सांसद ने सवालिया अंदाज में कहा, ‘‘महुआ सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी स्थायी समिति की सदस्य है जिसमें हीरानंदानी की रुचि है। उसके सभी गोपनीय दस्तावेज बिना ओटीपी के मिले या नहीं? महुआ स्वास्थ्य विभाग संबंधी समिति की सदस्य हैं उसके भी गोपनीय काग़ज़ मिले कि नहीं? डेटा संरक्षण संबंधी संयुक्त समिति का भी गोपनीय पेपर इस पोर्टल पर है या नहीं?’’ दुबे ने दावा किया, ‘‘ यहां तो पूरी दाल ही काली है,राष्ट्रीय सुरक्षा को बेचने का भ्रष्टाचार है।’’
लोकसभा की आचार समिति में शामिल विपक्षी सदस्य बृहस्पतिवार को महुआ मोइत्रा के साथ, इसकी बैठक से बाहर निकल गए और समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर पर मोइत्रा से ‘अशोभनीय व्यक्तिगत प्रश्न’ पूछने का आरोप लगाया। दूसरी तरफ, सोनकर ने कहा कि विपक्षी सदस्यों ने उनके खिलाफ ये आरोप लगाए ताकि मोइत्रा के ‘अनैतिक आचरण’ के मामले में तृणमूल कांग्रेस की सांसद को सवालों से बचाया जा सके।