![23 Army personnel missing after flash flood in Sikkim 23 Army personnel missing after flash flood in Sikkim](/cover/prev/tl9uob73ml2a1rs901ugolc2a6-20231004114840.Medi.jpeg)
सेना से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, तीस्ता नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से सेना की कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं.
नई दिल्ली: सिक्किम में बादल फटने से तीस्ता नदी में भयानक बाढ़ आ गई है. मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना उत्तरी सिक्किम की है. नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण सेना के 20 से ज्यादा जवान भी लापता बताए जा रहे हैं. सेना ने लापता जवानों की तलाश के लिए राहत एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया है. तीस्ता नदी में बाढ़ का मुख्य कारण चुंगथांग बांध से पानी छोड़ा जाना बताया जा रहा है।
सेना से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, तीस्ता नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से सेना की कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं. बताया जा रहा है कि कुछ ही मिनटों में तीस्ता नदी का जलस्तर 15 से 20 फीट तक बढ़ गया है. इससे सेना की गाड़ियां उसकी चपेट में आ गईं.
रक्षा अधिकारियों के मुताबिक, घाटी के कई प्रतिष्ठान बाढ़ की चपेट में आए हैं। उन्होंने बताया कि चुंगथांग बांध से पानी छोड़े जाने के कारण झील में जलस्तर अचानक 15 से 20 फुट तक बढ़ गया।
23 Army personnel missing after flash flood in Sikkimphoto
गुवाहाटी के डिफेंस पीआरओ ने बताया कि हादसे के बाद लापता सेना के जवानों की तलाश के लिए बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है. स्थानीय प्रशासन भी अपने स्तर पर बचाव अभियान चला रहा है. हालांकि, अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.
23 Army personnel missing after flash flood in Sikkim
रक्षा पीआरओ के मुताबिक, चुंगथांग बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नीचे की ओर 15-20 फीट की ऊंचाई तक जल स्तर अचानक बढ़ गया। इसके कारण सिंगताम के पास बारदांग में खड़े सेना के वाहन प्रभावित हुए।
23 Army personnel missing after flash flood in Sikkim
आपको बता दें कि इससे पहले 16 जून को सिक्किम में बादल फटा था. यहां पाकयोंग में भूस्खलन और फिर बादल फटने से घरों में पानी भर गया. इससे कई लोग प्रभावित हुए हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 3-4 दिनों के दौरान सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.