ठग सुकेश चंद्रशेखर के आरोपों के बाद तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल का तबादला किया गया, संजय बेनीवाल को नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है
ठग सुकेश चंद्रशेखर द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद तिहाड़ जेल के महानिदेशक पर गाज गिर गई है. और आधिकारिक आदेशों के मुताबिक शुक्रवार को उनका तबादला कर दिया गया है. दरअसल ठग सुकेश चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल में 10 करोड़ रुपये की एवज में संरक्षण और आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को मसाज समेत अन्य सुविधा दिए जाने का आरोप लगाया गया था
दरअसल महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक चिट्ठी दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना को लिखी थी, इस चिट्ठी में उसने सत्येंद्र जैन औऱ डीजी संदीप गोयल पर गंभीर आरोप लगाए थे, पत्र में आरोप लगाया गया थाजिसके बाद शुक्रवार को 1989 बैच के एजीएमयूटी कैडर के अधिकारी संदीप गोयल का तिहाड़ जेल से तबादला किया गया. और उन्हें आगे के आदेशों के लिए पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करने को कहा गया है.
वहीं आदेश के मुताबिक, 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी संजय बेनीवाल को नया महानिदेशक (जेल) बनाया गया है।