PM Modi Wrote A letter To A Little Girl : कौन है यह छोटी-सी बच्ची जिसे पीएम मोदी ने लिखा पत्र ?

खबरे |

खबरे |

PM Modi Wrote A letter To A Little Girl : कौन है यह छोटी-सी बच्ची जिसे पीएम मोदी ने लिखा पत्र ?
Published : Nov 4, 2023, 2:34 pm IST
Updated : Nov 4, 2023, 2:34 pm IST
SHARE ARTICLE
PM Modi Wrote A letter To A Little Girl
PM Modi Wrote A letter To A Little Girl

बता दें कि जब पीएम मोदी जनता को संबोधित कर रहे थे तब पीएम मोदी का ध्यान इस बच्ची पर गया था.

PM Modi Wrote A letter To A Little Girl : दो नवंबर को छत्तीसगढ़ के कांकेर में जब पीएम मोदी जनता को संबोधित कर रहे थे, तब एक छोटी सी बच्ची ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्केच बनाकर  लेकर आई थी. वो जनसभा के भीड़ में स्केच लेकर काफी देर से  खड़ी थी। वहीं अब यह बच्ची काफी सुर्खियों में है.  दरहसल,  पीएम मोदी ने इस छोटी सी बच्ची को पत्र लिखा है. 

बता दें कि जब पीएम मोदी जनता को संबोधित कर रहे थे तब पीएम मोदी का ध्यान इस बच्ची पर गया था. पीएम मोदी बच्ची को इस तरह अपना स्केच लेकर खड़ा देखकर बच्ची को आशिर्वाद दिया था. पीएम मोदी ने कहा था कि बच्ची तुम काफी अच्छा काम करके लाई हो, मैं तुम्हें आशिर्वाद देता हुं. पर तुम कबसे खड़ी हो, थक जाओगी। पीएम मोदी वहां खड़े गार्डों से कहा कि बच्ची जो स्केच लेकर आई वो लेकर मुझे दे दें. पीएम मोदी ने इस दौरान उस बच्ची से उसका पता भी स्केच पर लिखवाया था और वादा किया था कि वो उन्हें पत्र जरूर लिखेंगे। 

कौन है यह बच्ची ?

बता दें कि यह छोटी सी बच्ची छत्तीसगढ़ की कांकरे की रहने वाली है. बच्ची का नाम आकांक्षा है. पीएम मोदी ने आकांक्षा से कहा था कि वो उन्हें जरूर पत्र लिखेंगे। 

पीएम मोदी ने वादा किया पुरा

पीएम मोदी ने अपने वादें के मुताबिक आकांक्षा को पत्र लिखा है. पीएम मोदी का यह पत्र सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है.

पीएम मोदी ने पत्र में क्या लिखा? 

पीएम मोदी ने अपने पत्र में लिखा है -प्रिय आकांक्षा, शुभाशीष और आशीर्वाद ! कांकेर के कार्यक्रम में आप जो स्केच लेकर आई थीं वह मुझ तक पहुंच गया है। इस स्नेहपूर्ण अभिव्यक्ति के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। भारत की बेटियां ही देश का उज्वल भविष्य हैं। आप सभी से मिलने वाला यह नेह और अपनापन राष्ट्र की सेवा में मेरी ताकत है। हमारी बेटियों के लिए एक स्वस्थ, सुरक्षित और सुविधाओं से युक्त राष्ट्र का निर्माण ही हमारा लक्ष्य रहा है। छत्तीसगढ़ के लोगों से मुझे हमेशा बहुत प्यार मिला है। देश की तरक्की की राह में भी प्रदेश के लोगों ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया है।अगले 25 साल आप जैसे युवा साथियों और देश के लिए महत्वपूर्ण रहने वाले हैं। इन वर्षों में हमारी युवा पीढ़ी विशेष रूप से आप जैसी बेटियां, अपने सपनों को पूरा करते हुए देश के भविष्य को नई दिशा प्रदान करेंगी। आप खूब पढ़े, आगे बढ़ें और अपनी सफलताओं से परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करें। आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ आपका, (नरेन्द्र मोदी)

Location: India, Delhi, New Delhi

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

'हमारा गांव बिकाऊ है' पोस्टर विवाद बढ़ा, SHO के खिलाफ कार्रवाई

03 Jun 2025 5:49 PM

रोती हुई महिला ने निहंग सिंह पर लगाया आरोप बेअदबी, फिरोजपुर जमीन विवाद निहंग सिंह मामला

03 Jun 2025 5:48 PM

पंजाब किंग्स की जीत! मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में बनाई जगह, अब RCB से होगी बड़ी टक्कर

02 Jun 2025 6:41 PM

Punjab Kings Vs RCB ! सुनें दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मोहित शर्मा किसका कर रहे हैं समर्थन

02 Jun 2025 6:39 PM

जेल से बाहर आने के बाद जगदीश भोला का EXCLUSIVE वीडियो

02 Jun 2025 6:37 PM

राजबीर कौर ने बताया कपिल शर्मा और भारती बहुत शरारती हैं, Rajbir kaur Exclusive Interview

02 Jun 2025 6:35 PM