मुंबई पुलिस ने जांच के बाद मामले में 19 साल के युवक को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है.
Who Threatened To Kill Mukesh Ambani Arrested : एशिया और भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी को धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि मुकेश अंबानी ये 400 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी, मुंबई पुलिस ने जांच के बाद मामले में 19 साल के युवक को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान गणेश रमेश वनपारधी के रूप में की गई है.
बता दें कि बीते दिन मुकेश अंबानी को तीसरी बार जान से मारने की धमकी मिली थी और 400 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई. धमकी देनेवाले शख्स ने ईमेल के जरिए ये धमकी दी थी. मुकेश अंबानी को पहला ईमेल 27 अक्टूबर को आया था. इस ईमेल में शख्स ने 20 करोड़ की मांग की थी. इसके बाद धमकी देनेवाले ने कीमत बढा दी और रकम 200 करोड़ कर दी. धमकी में कहा गया कि अगर रुपये ना मिला तो गोली मार दी जाएगी। शख्स ने तीन बार इमेल के जरीए धमकी दी थी और हर बार रकम बढ़ा दी थी. इस बीच ही मुंबई पुलिस जांच में जुटी थी. वहीं अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पहले पुलिस जांच में सामने आया था कि मेल भेजने वाला शख्स कोई शादाब खान है और मेल यूरोपियन देश बेल्जियम से भेजे जा रहे है. आरोपी से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी वनपारधी ने ही शादाब खान बनकर इमेल के जरीए मुकेश अंबानी को धमकी दे रहा था. सारे धमकी भरे मेल आरोपी ने मुकेश अंबानी के ऑफिशियल ईमेल आईडी पर भेजे थे.
हर मेल में पैसै डबल
पहली बार मुकेश अंबानी से 20 करोड़ रुपये और दूसरी बार 200 करोड़ रुपये की मांग की गई थी. वहीं तीसरी बार फिरौती की रकम बढ़ाकर 400 करोड़ रुपये कर दी गई थी. ईमेल में कहा गया कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी सुरक्षा कितनी कड़ी है. पुलिस मुझे ट्रैक कर गिरफ्तार नहीं कर सकती.