![Elon Musk tweeted in Bhojpuri Elon Musk tweeted in Bhojpuri](/cover/prev/u61rv7fjon856ih3pqlkh1irs1-20221105182035.Medi.jpeg)
ट्विटर पर लोग यह देख लोग हैरान हो रहे कि आखिर ये कैसे हो रहा है। Elon Musk भोजपुरी में ट्वीट कैसे कर रहा है .
New Delhi ; ट्विटर का मालिक बनते ही Elon Musk ने कई ऐसे फैसले लिए है जिसने सुब को हैरान कर दिया है। उन्होंने ट्विटर में कई ऐसे बदलाव किए है जिसकी वजह से वो खूब चर्चा में है। वही अब उनकी चर्चा ट्विटर अकाउंट को लेकर है। दरअसल एलन मस्क नाम के एक ट्विटर अकाउंट से धड़ाधड़ हिंदी में ट्वीट हो रहे हैं। वहीं कुछ ट्वीट भोजपुरी में भी किए गए हैं।
ट्विटर पर लोग यह देख लोग हैरान हो रहे कि आखिर ये कैसे हो रहा है। कई लोग सवाल कर रहे है की क्या मस्क का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. लेकिन ऐसा कुछ है. ये सारा कनफ्यूज iawoolford नाम के एक ट्विटर यूजर की वजह से है. यूजर ने अपना नाम बदलकर एलॉन मस्क कर दिया है और तो और डीपी और कवर फोटो भी वही लगाई है जो मस्क के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लगी है. अकाउंट पर इंट्रो भी वही जो मस्क ने लिखा हुआ है।
इस ट्विटर अकाउंट से कई दिलचस्प ट्वीट किए गए हैं. जैसे एक ट्विट में लिखा है, 'बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं ... है ना? वहीं दूसरा ट्वीट भोजुपुरी में है, जिसमें कहा गया है,'… कमरिया करे लपालप, की लॉलीपॉप लागेलू …'
अब सवाल उठता है कि ऐसा करने वाला यह ट्विटर यूजर कौन है जो ये सरे ट्वीट कर रहा है।