मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये प्रदान करेंगे और घायलों को मुफ्त इलाज- CM
Madhya Pradesh: Harda firecracker factory Blast news in hindi: मध्यप्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के बाद मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया हैं। इस दौरान सीएम की ओर से बड़ी राहत दी गई हैं।
सीएम ने दी मामले की जानकारी
मध्यप्रदेश के हरदा की घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का कहना है, ''इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा लोग घायल हैं। 50 से ज्यादा एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं। हमारे मंत्री उदय प्रताप सिंह, डीजी होम और करीब 400 पुलिस अधिकारी मौजूद हैं।'' घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। हम आग पर काबू पाने और घायलों को तत्काल सहायता प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं। हम मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये प्रदान करेंगे और घायलों को मुफ्त इलाज दिया जाएगा..."
#WATCH | On the Harda incident, Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says "Six people have died and more than 50 people are injured in this incident. Over 50 ambulances were sent to the spot. Our minister Uday Pratap Singh, DG Home and around 400 police officials have left for the spot.… pic.twitter.com/D6fLJ21hGv
— ANI (@ANI) February 6, 2024
(For more news apart fromMadhya Pradesh: Harda firecracker factory Blast news in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)