हरदा में हुई दुखद घटना में घायलों को उपचार के लिए होशंगाबाद और कुछ घायलों को भोपाल रेफर किया गया।
Madhya Pradesh firecracker factory blast news in hindi: मध्यप्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के बाद इस मामले में सोशल मीडिया पर तेजी के साथ मौके का वीडियो वायरल हो रहा हैं। इस दौरान कई लोगों के इस हादसे में जख्मी होने के साथ घायल होने की जानकारी भी सामने आ रही हैं। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मामले में पोस्ट कर दुख जाहिर किया। वहीं इस दौरान मामले में जल्द से जल्द लोगों तक राहत पहुंचाने की बात भी उनके द्वारा साझा की गई। वहीं उन्होंने पोस्ट कर लिखा की, ‘हरदा में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मंत्री श्री @udaypratapmp जी और वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं।
भोपाल तथा इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा है। साथ ही इंदौर व भोपाल से फायर ब्रिगेड की दमकलों को भी भेजा जा रहा है।
हरदा में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
मंत्री श्री @udaypratapmp जी और वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं।
भोपाल तथा इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा है। साथ ही इंदौर व भोपाल से फायर ब्रिगेड…— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 6, 2024
पीएमएनआरएफ देगा मृतक के परिजनों को 2 लाख
वही इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री की और से भी मदद को लेकर ऐलान किया गया हैं। पीएमओ इंडिया की और से ‘X’ पर एक पोस्ट के माध्यम से एक जानकारी दी गई हैं। जिसमें लिखा है कि, मध्य प्रदेश के हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में दुर्घटना के कारण हुई लोगों की मृत्यु से व्यथित हूँ। उन सभी के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हों। स्थानीय प्रशासन सभी प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को एक लाख रुपये दिये जायेंगे- पीएम
Distressed by the loss of lives due to the mishap at a cracker factory in Harda, Madhya Pradesh. Condolences to all those who have lost their loved ones. May those injured recover at the earliest. The local administration is assisting all those affected.
— PMO India (@PMOIndia) February 6, 2024
Rs. 2 lakh from PMNRF…
घायलों को पहुंचाया जा रहा अस्पताल
हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग ने इस दौरा मीडिया को दी जानकारी में कहा की, "आज सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है। बचाव अभियान जारी है। 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है और 59 अन्य घायल हैं। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और गंभीर रूप से घायल मरीजों को भोपाल और इंदौर स्थानांतरित किया जा रहा है।”
#WATCH | Harda Collector, Rishi Garg says "An explosion took place in a firecracker factory today morning. A rescue operation is underway. Six deaths have been confirmed and 59 others are injured. The injured are getting treatment in the District Hospital and seriously injured… https://t.co/sVVaIsbOGJ pic.twitter.com/AEX4VJ6rEv
— ANI (@ANI) February 6, 2024
इस हादसे में अभी घायलों की संख्या बढ़ सकती हैं। वहीं इसको लेकर मंत्री उदय प्रताप सिंह ने हरदा में घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया । उन्होंने कहा की हरदा में हुई दुखद घटना में घायल लोगों को उपचार के लिए होशंगाबाद और कुछ घायलों को भोपाल रेफर किया गया है। लगातार मलवा हटाने का काम चल रहा है, मौके पर एसडीआरएफ की टीम लगातार काम कर रही है।
#WATCH | Madhya Pradesh minister Uday Pratap Singh says "We had a conversation with the Collector. The injured have been shifted to Hoshangabad and Bhopal. So far 6 deaths have been confirmed. A team of SDRF is working here under the guidance of SDRF ADG who is present on the… pic.twitter.com/JkWcDbUgwV
— ANI (@ANI) February 6, 2024
(For more news apart fromMadhya Pradesh: Harda firecracker factory Blast news in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)