जेपी नड्डा को गुजरात से उच्च सदन के लिए राज्यसभा सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
JP Nadda oath Rajya Sabha news in hindi: नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। बता दें कि उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने नड्डा को गुजरात से उच्च सदन के लिए राज्यसभा सदस्य के रूप में शामिल किया। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उपराष्ट्रपति की मौजूदगी में राज्यसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली।
इस दौरान यहां कई अन्य सदस्य भी शामिल हुए। बता दें कि जेपी नड्डा को गुजरात से उच्च सदन के लिए राज्यसभा सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। गौर हो कि बीते दिनों उन्होंने हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य के तौर पर इस्तीफा दे दिया है। वहीं अब उन्हें गुजरात से उच्च सदन के लिए राज्यसभा सदस्य के रूप में शामिल किया गया हैं। वहीं उन्हें निर्विरोध इस पद के लिए चुना गया था।
#WATCH | Delhi: BJP national president JP Nadda takes oath as a member of Rajya Sabha
— ANI (@ANI) April 6, 2024
(Source: Sansad TV) pic.twitter.com/nSk27oacPh
वहीं जेपी नड्डा उन 57 राज्यसभा सांसदों में एक हैं जिनका कार्यकाल अप्रैल महीने में समाप्त हो गया था। वहीं इसके बाद अब उन्होंने गुजरात सीट से राज्यसभा के सदस्य के तौर शपथ ली है।
Vice President of India tweets, "Vice-President of India & Chairman, Rajya Sabha, Jagdeep Dhankhar administered oath to the elected Members of Rajya Sabha in Parliament House today- Ashokrao Shankarrao Chavan, Chunnilal Garasiya, Anil Kumar Yadav Mandadi." pic.twitter.com/TSItQxIwPY
— ANI (@ANI) April 6, 2024
(For more news apart from JP Nadda takes oath as a member of Rajya Sabha news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)