आग कल शुक्रवार रात करीब 1.30 बजे लगी, वहीं दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने के लिए कार्य शुरु कर दिया था।
Maharashtra fire news: महाराष्ट्र से एक भीषण अग्निकांड का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान पिंपरी चिंचवड़ इलाके में लगी आग से लाखों का नुकसान हो गया है।
मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान पुणे के पिंपरी चिंचवड़ इलाके के कुदालवाड़ी इलाके में आग लगने से करीब 150 कबाड़ की दुकानें जलकर खाक हो गईं। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है।
#WATCH | Maharashtra: Around 150 scrap shops gutted in fire in the Kudalwadi area of Pimpri Chinchwad area of Pune. The fire which broke out last night around 1.30 am has been brought under control: Fire department pic.twitter.com/8RtwyKewgm
— ANI (@ANI) April 6, 2024
वहीं बता दें कि आग कल शुक्रवार रात करीब 1.30 बजे लगी, वहीं दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने के लिए कार्य शुरु कर दिया है। अग्निशमन विभाग के मुताबिक इस दौरान 150 कबाड़ की दुकानें राख हो गई वहीं इस दौरान खासा नुकसान भी हुआ है।
(For more news apart from Major fire incident in Pune, Maharashtra news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)