उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के मुताबिक, देश में टमाटर की औसत कीमत 58.25 रुपये किलो है।
Vegetables Price Rise News In Hindi: टमाटर, प्याज और आलू फिर रसोई घर का बजट बिगाड़ रहे हैं। दिल्ली में खुदरा बाजार में टमाटर के दाम 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए। हाल में पड़ी भीषण गर्मी से टमाटर की आवक पर असर पड़ा है। वहीं, आलू 40 रुपये और प्याज 50 रुपये किलो तक पहुंच गया है।
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के मुताबिक, देश में टमाटर की औसत कीमत 58.25 रुपये किलो है। पर, अधिकतम दाम 130 रुपये प्रति किलो व न्यूनतम 20 रुपये किलो है। व्यापारियों के मुताबिक, 'हालिया गर्मी की तपिश से टमाटर की पैदावार पर बुरा असर पड़ा है।
इससे लगातार कीमतें बढ़ रही हैं। एनसीआर में मदर डेयरी के सफल स्टोर्स में टमाटर 75 रुपये किलो है। हालांकि, थोक बाजार में 50-60 रुपये किलो तक बिक रहा है। ऑनलाइन भी टमाटर के दाम ऊपर हैं। ब्लिंकिट पर यह 80 रुपये के भाव बिक रहा है। मंत्रालय के मुताबिक, आलू भी 35 रुपये के पार पहुंच गया है, जबकि प्याज 43 रुपये किलो है।
गौर हो कि जहां पहले लगातार पड़ रही गर्मी की वजह से सब्जियों के दामों में उछाल आया था। वहीं अब मानसून के शुरू होते ही सब्जियों का खराब होना जारी है। ऐसे में एक बार फिर सब्जियों के दामें में उछाल देखने को मिल रहा है।
(For More News Apart from Rise Vegetable price hike,Tomato price latest News in Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman hindi)